अनुप जोशी
रानीगंज। रानीगंज के स्थाई हटिया में आग लगने की घटना को अभी कुछ ही दिन हुए थे तभी रानीगंज वार्ड संख्या 93 स्थित तारबांग्ला के राजपाड़ा इलाके में एक और भयावह आग की घटना ने प्रशासन एवं दमकल विभाग की नींद उड़ा दी है। लाहा डेकोरेटर नामक एक डेकोरेटर गोदाम में रविवार की दोपहर अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया एवं आसपास के लोग भयभीत हो गए। आग इतनी विकराल थी कि रानीगंज दमकल के तीन इंजन आग बुझाने में लगे परंतु नाकाफी होने पर दो और इंजन दुर्गापुर से मंगाया गया। कुल 5 इंजन ने मिलकर आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है। आग लगने के बाद आसपास के लोग भयभीत हो गए पास ही एक मुंगेर खटाल है जिसमें कई परिवार रहते हैं। आग मुंगेर खटाल इलाके में फैलने के डर से लोगों ने घर छोड़कर बाहर निकल गए।
घटनास्थल पर भारी संख्या में भीड़ जुटी हुई थी। डेकोरेटर के मालिक का नाम विश्वजीत लाहा बताया जा रहा है। अपने बर्बादी का मंजर देखने के बाद वे सदमे में हैं तथा कुछ भी बोलेनेे कि स्थिति में नहीं है।इस विषय में लाहा डेकोरेटर के एक कर्मचारी ने बताया कि आज दोपहर को हम लोग खाना खाकर गोदाम में आराम कर रहे थे तभी गोदाम के भीतर एक जगह से धुआं निकलने लगा जब तक हमलोग कुछ समझ पाते तब तक आग की लपटें निकलने लगी थी। हम लोग किसी तरह से जान बचाकर बाहर भागे। गोदाम में कुर्सी, टेबल, चौकी सजाने वाले कपड़े, तिरपाल, कारपेट, मैट सहित लाखों रुपए के कई सामग्रियां जल गई। डेकोरेटर के मैनेजर ने बताया कि आज कैसे लगी एवं कितना नुकसान हुआ है यह बता पाना अभी संभव नहीं है। आग लगने की घटना की जानकारी मिलने के बाद रानीगंज बोरो चेयरमैन मुज्जमिल शहजादा, स्थानीय पार्षद आलोक बोस घटनास्थल पर पहुंचे।
इस विषय पर मुजम्मिल शहजादा ने बताया कि दोपहर को हम लोगों ने देखा कि इस इलाके से धुआं उठ रहा है जब हम लोगों ने पता लगाया तो पता चला कि यहां एक डेकोरेटर गोदाम में आग लगी है इसके बाद मैं तुरंत घटनास्थल पर आया फायर ब्रिगेड एवं पुलिस को खबर दी आज जल्दी से मुझे एवं और कहीं ना पहले इसके लिए हमने तृणमूल जिला अध्यक्ष नरेंद्र चक्रवर्ती एवं विधायक तापस बनर्जी को और इंजन मंगवाने के लिए कहा इसके बाद दुर्गापुर एवं आसनसोल फायर ब्रिगेड को खबर दी गई जहां से और इंजन आ रहे हैं। फायर ब्रिगेड की टीम अपना काम कर रही है बहुत जल्द आग को बुझा लिया जाएगा।
आग दोपहर 1:00 बजे लगी थी दमकल की पांच जनों ने 4 घंटे की मशक्कत के बाद धार पर काबू पाया दमकल विभाग तथा पुलिस प्रशासन की तत्परता से एक बड़ी घटना को टाल दिया गया अन्यथा पास ही मुंगेर घटाल में कई परिवार के सैकड़ों लोग निवास करते थे। अगर आग मुंगेर घटाल तक पहुंचती तो और भी बड़ा नुकसान हो सकत था। गनीमत रही कि इस आग में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है। कुछ ही दिनों में रानीगंज में दो बड़ी आग की घटना हो चुकी है अब देखना यह है कि आग की इस घटना से दमकल विभाग आगे कितना तत्पर होता है एवं इस तरह के गोदाम में भविष्य में ऐसी आग लगने की घटना ना हो इसके लिए क्या कदम उठाता है ?