आशीष मिश्रा
पांडवेश्वर , ईसीएल के वित्त निर्देशक एमडी अंजार आलम ने राजमहल क्षेत्र दौरा किया ,अपने दौरा के क्रम में वित्त निर्देशक ने खदान का निरीक्षण किया,साथ ही उन्होंने कद्दू टोला रीहेब साइट का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को कार्य मे तेजी एवं गुणवत्ता में सुधार लाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया,
उसके बाद वित्त निर्देशक ने राजमहल हाउस में सभी विभगाध्यक्ष के साथ समीक्षात्मक बैठक किया और कोयला उत्पादन और उत्पादकता के साथ सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए कोयला प्रेषण बढ़ाने समेत अन्य महत्वपूर्ण सुझाव दिया, उन्होंने भविष्य में कोल इंडिया लिमिटेड में आने वाली चुनौतियों एवं समस्याओं के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए उनके निदान हेतु आवश्यक सूझाव को भी साझा किया,वित्त निर्देशक ने हिजुकिता, लोहांडिया एवं डकैता पुनर्वासन स्थल का निरीक्षण किया साथ में उन्होंने लोहांडिया में स्थित वाटर फिल्टर प्लांट का भी निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया ,वित्त निर्देशक को राजमहल क्षेत्र पहुंचने पर क्षेत्र के महाप्रबंधक अरूपा नंद नायक ने आत्मीय स्वागत किया,इस अवसर पर राजमहल क्षेत्र के विभागाध्यक्ष समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे