FIFA World Cup Final 2022: Argentina vs France: कतर में खेले गए फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) का फाइनल मैच यकीनन रोमांचक रहा । 18 दिसंबर( रविवार) को विश्व कप के फाइनल में अर्जेंटीना ने फ्रांस को पैनल्टी शूटआउट में 3-3 (4-2) से हरा कर 36 सााल बाद जीता FIFA World Cup। तो आईए जानते हैं मैच की हाईलाइट्स
कतर के लुसैल स्टेडियम में, FIFA World Cup Final में अर्जेंटीना की जीत के बाद, मेस्सी फैन्स खुशी से गदगद हैं, वहीं अपने खेल के अंदाज़ से फ्रांस के कीलियन एम्बाप्पे ने विश्वभर के फुटबॅाल फैन्स का दिल जीत लिया । मैच अर्जेंटीना के हाथों तब आया जब अर्जेंटीना ने अपनी चारों पेनाल्टी कन्वर्ट की लेकिन, फ्रांस सिर्फ 2 ही गोल कर पाया वहीं 2 पैनल्टी उसने मिस कर दी । और ईसी के साथ, अर्जेंटीना ने तीसरी बार फीफा वर्ल्ड कप जीतकर अपना 36 साल का इंतजार खत्म किया ।
FIFA World Cup 2022: Argentina vs France: कीलियन एम्बाप्पे (Kylian Mbappe)
कीलियन एम्बाप्पे (Kylian Mbappe) की टीम, फ्रांस, भले ही FIFA World Cup Final में अपनी टीम को नहीं जीता पाए, लेकिन कीलियन ने फाइनल मैच में हैट्रिक जमाकर इतिहास रच दिया । एम्बाप्पे ने मैच के पहले 2 मिनट में 2 गोल दागे, उसके बाद एक्स्ट्रा टाइम में भी अपनी टीम के लिए गोल दागा ।
FIFA World Cup 2022: Argentina vs France: लियोनल मेसी (Lionel Messi)
लियोनल मेसी और उनके दुनियाभर के फैन्स के लिए ये मैच भावनात्मक था क्योंकि ये विश्व कप लियोनल मेसी का आखिरी विश्व कप था, और ये किताब जीतना, उनका और उनके फैन्स के लिए एक सपना ही था, जो आखिरकार पुरा हुआ । इसी के साथ – साथ मेसी इतिहास में पहली बार 2 बार गोल्डन बॉल(Golden Ball) का अवॉर्ड जीतने वाले इकलौते खिलाड़ी बने । FIFA World Cup Final मैच के बाद, मेसी एक ही विश्व कप के सभी नॉकआउट मैचों में गोल करने वाले दुनिया के पहले फुटबॉलर बने ।
गोल्डन बूट(Golden Boot) अवॅार्ड
हालांकि मैच अर्जेंटीना ने जीता, लेकिन सबसे ज़्यादा गोल दाग कर फ्रांस के कीलियन एम्बाप्पे (Kylian Mbappe) बने गोल्डन बूट(Golden Boot) अवॅार्ड के हकदार ।
FIFA World Cup Final 2022: Argentina vs France: अवॅार्डस (Awards)
1. गोल्डन ग्लव (Golden Glove) अवॅार्ड (Award) : अर्जेंटीना के गोलकीपर एमी मार्टिनेज (Emi Martinez)
2. गोल्डन बूट(Golden Boot) अवॅार्ड: कीलियन एम्बाप्पे (Kylian Mbappe), France
3. गोल्डन बॉल (Golden Ball) अवॅार्ड: लियोनल मेसी (Lionel Messi), Argentina
4. सबसे यंग प्लेयर(Young Player) अवॅार्ड: एंजो फर्नांडीज (Enzo Fernández) Argentina
FIFA World Cup इतिहास में तीसरी बार चैंपियन का फैसला पैनल्टी शूटआउट से हुआ
फीफा वर्लड कप के इतिहास में एसा तीसरी बार हुआ कि, फैसला पैनल्टी शूटआउट में लिया गया । इससे पहले 1994 में ब्राजील और 2006 में इटली ने पेनल्टी शूटआउट में मैच जीता था।
FIFA World Cup 2022: Argentina vs France: दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने किया फीफा विश्व कप ट्रॉफी का अनावरण
दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान पिछले कुछ दीनों से, सोशल मीडिया पर अपने गाने ‘बेशरम रंग’ की वजह से चर्चा का विषय बने हुए हैं । एसे में बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने लोगों से खचाखच भरे लुसैल स्टेडियम में ‘फीफा विश्व कप ट्रॉफी’ का अनावरण किया और सुर्खियां बटोरी । दरअसल, दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान अपनी फिल्म ‘पठान’ के प्रमोशन के सिलसिले में फीफा में पहुंचे थे।
फीफा विश्व कप के फाइनल में गूगल सर्च रिजल्ट का टूटा रिकार्ड
ये मैच बेहद ही रोमांचक तो था ही, साथ ही इतिहासिक भी था । फीफा विश्व कप के फाइनल में गूगल सर्च रिजल्ट का 25 साल का रिकार्ड टूटा और गूगल पर सबसे ज्यादा ट्रैफिक का नया रिकॉर्ड बना। ये जानकारी खुद गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने 19 दिसंबर (सोमवार) को ट्वीट कर दी ।
FIFA World Cup 2022: Argentina vs France: मैच का समावेश
कतर के लुसैल स्टेडियम में रविवार (18 नवंबर) को अर्जेंटीना ने फ्रांस को लगातर दुसरी बार फुटबॉल विश्व कप जीतने से रोका। अर्जेंटीना ने 36 साल बाद फुटबॉल विश्व कप जीत कर दुनियाभर के अर्जेंटीना फैन्स को खुशी का सुनहरा अवसर दीया। Argentina बनाम France मैच, विश्व कप इतिहास के एतिहासिक मैचों में से एक है। मुकाबला निर्धारित 90 मिनट तक मैच 2-2 की बराबरी पर रहने के बाद एक्स्ट्रा टाइम में पहुंचा। एक्स्ट्रा टाइम में दोनों टीमों ने 1-1 गोल किए। एक्स्ट्रा टाइम समाप्त होने के बाद मैच 3-3 की बराबरी पर आ गया। फिर विजेता का फैसला पैनल्टी शूटआउट में हुआ। वहां अर्जेंटीना ने 4-2 से एतिहासिक जीत दर्ज़ की।