FIFA World Cup Final 2022: अर्जेंटीना-फ्रांस का मुकाबला, कब और कहाँ देख सकते हैं, जानिये सारी डिटेल्स

0
244
Spread the love

FIFA World Cup Final 2022: FIFA World Cup का आज(18 दिसंबर) है फाइनल मुकाबला। इस बेहद ही रोमांचक खेल में आमने सामने है फ्रांस और अर्जेंटीना। ये मुकाबला कहां, कब और कितने बजे शुरू होगा आइये जानते है इसके बारे में।

क़तर में चल रहे फीफा विश्व कप में फाइनल में डिफेंडिंग चैंपियंस फ्रांस का सामना दो बार की विजेता अर्जेंटीना से लुसैल स्टेडियम में होगा। बता दें की ये विश्व कप लियोनल मेसी का आखिरी विश्व कप होगा, और इसी वजह से मेसी फैंस के लिए ये मैच भावनात्मक होगा।

कब और कहां होगा फीफा विश्व कप का फाइनल मैच

FIFA WC का खिताबी मुकाबला कतर के लुसैल स्टेडियम में, भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे शुरू होगा। आप इस मैच को स्पोर्ट्स 18 और स्पोर्ट्स 18 HD चैनल पर देख सकते हैं। साथ ही साथ फीफा विश्व कप फाइनल मैच Jiocinema ऐप और उसकी वेवसाइट पर भी उपलब्ध रहेगा।

गोल्डन बूट(Golden Boot) किसको मिलेगा

फीफा वर्ल्ड कप के विजेता के साथ साथ फैंस को बेसब्री से इंतज़ार रहता है कि आख़िरकार कौन होगा वो खिलाड़ी जो गोल्डन बूट का होगा हक़दार। बता दें कि गोल्डन बूट अवॉर्ड, हर वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी को दिया जाता है। इस अवार्ड की शुरुआत आधिकारिक तौर पर साल 1982 में हुई थी। पहले इसका नाम गोल्डन शू था लेकिन साल 2010 में इसे बदलकर गोल्डन बूट कर दिया गया। गोल्डन बूट के आलावा, दूसरे स्थान पर रहने वाली खिलाड़ी को सिल्वर बूट मिलता है और तीसरे नंबर पर रहने वाले खिलाड़ी को ब्रॉन्ज बूट मिलता है।

इस साल गोल्डन बूट के दावेदार हैं – अर्जेंटीना के मेसी, फ्रांस के एम्बापे – दोनों ने ही इस वर्ल्ड कप में 5-5 गोल दागे हैं। साथ ही फ्रांस के अलिविए गिरुड और अर्जेंटीना के जूलियन अल्वारेज भी इस रेस में 4-4 गोल के साथ बने हैं।

विजेता टीम को कितनी मिलेगी धनराशि

दुनिया की सबसे महंगी स्पोर्ट्स ट्रॉफी है फीफा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी है, जिसकी कीमत 144 करोड़ है और ये 18 कैरेट सोने से बनी है। इसका वजन लगभग 6 किलोग्राम (13 पाउंड) होता है। ट्रॉफी जीतने वाली टीम को 42 मिलियन डॉलर(3 अरब 47 करोड़ 48 लाख से ज्यादा) और रनर अप रहने वाली टीम को 30 मिलियन डॉलर(2 अरब 48 करोड़ 20 लाख से ज्यादा) की इनामी राशि दी जाएगी।

FIFA WC 2022 Messi Mbappe

अर्जेंटीना को 36 साल से है ट्रॉफी का इंतजार

अर्जेंटीना ने आखिरी बार फीफा विश्व कप का ख़िताब 1986 में जीता था वहीं फ्रांस, 2018 में फीफा वर्ल्ड कप की विजेता रही थी। दिलचस्प बात ये है की दोनों ही टीम 2-2 बार फीफा विश्व कप ख़िताब हासिल कर चुकी हैं, फ्रांस ने 1998 और 2018 में फीफा विश्व कप अपने नाम किया वहीं अर्जेंटीना 1978 और 1986 में ख़िताब अपने नाम कर चुकी है।

फीफा विश्व कप कब शुरू हुआ

फीफा विश्व कप की शुरुआत 1930 में हुई थी। ये टूर्नामेंट हर चार साल में एक बार आयोजित होता है। अभी तक के इतिहास में ये अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता, केवल 1942 और 1946 में, द्वितीय विश्वयुद्ध के कारण आयोजित नहीं की गयी थी।

कौन बनेगा विजेता

जहां फ्रांस के फैंस की उम्मीदें स्टार स्ट्राइकर कीलियन एम्बाप्पे और ओलिवर जिरूड जैसे खिलाड़ियों से हैं वहीं अर्जेंटीना और मेसी फैंस की उम्मीद टीम के कप्तान लियोनल मेसी से बंधी हैं।

फीफा वर्ल्ड कप 2022 (Fifa World Cup 2022) की शुरुआत कतर में 20 नवंबर को हुई थी, जिसका फाइनल आज यानि 18 दिसंबर को होने जा रहा है, देखना ये होगा की कौनसी टीम फीफा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम करती है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here