पटना। पुलिस के लाख कोशिशों के बाद भी साइबर फ्रॉड धोखाधड़ी कर लोगों को ठगने से बाज नहीं आ रहे। ताजा मामल पटना के एक सेवानिवृत महिला प्रोफेसर से जुड़ा है। महिला प्रोफेसर को साइबर ठगों में 2 दिन तक डिजिटल अरेस्ट करके रखा। सीबीआई जांच एजेंसी का अधिकारी बता धमकाया फिर 3.07 करोड़ रुपए ठग लिए।
पीड़ित महिला पटना विश्वविद्यालय की सेवानिवृत्ति प्रोफेसर हैं। बताया जा रहा है सेवानिवृत्ति के बाद से ही पटना में वे अकेली रहती हैं बच्चे नौकरी पेशा हैं इस वजह से वे लोग दिल्ली में रहते हैं ।
आज से 2 दिन पहले महिला प्रोफेसर के पास एक अनजान नंबर से कॉल आया। जैसे ही इन्होंने कॉल रिसीव किया तो उधर से एक व्यक्ति ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताते हुए इनसे कहा कि आप पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस हुआ है आप लाइन पर बने रहें। कुछ ही देर बाद पुलिस की वर्दी पहने हुए एक व्यक्ति ने वीडियो कॉल किया और देखते ही देखते इन्हें डिजिटल अरेस्ट कर लिया।
वर्दी पहने हुए व्यक्ति ने वीडियो कॉल पर डिजिटल अरेस्ट करने के बाद मनी लांड्रिंग केस में गिरफ्तारी का भय दिखाया। ठगों ने जांच के नाम पर इनके एकाउंट्स की जानकारी की और ऑनलाइन उनसे तीन करोड़ रुपए मंगवा लिए।इस संबंध में पुलिस अधिकारियों ने बताया की पटना साइबर थाने में ठगी का यह अब तक का सबसे बड़ा मामला है। इससे पहले 2.84 करोड़ की ठगी का केस दर्ज हो चुका है।