खतौली की रवा राजपूत समन्वय समिति की ओर से आयोजित किया गया था यह सम्मान समारोह, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुवंर निहाल सिंह रहे, अध्यक्षता रामनिवास एवं संचालन राजेंद्र सिंह किया, शिव कुमार राजपूत अध्यक्ष रवा राजपूत सभा जिला बिजनौर और गौरव कुमार राजपूत निवासी पदमपुर ने भी की शिरकत
पवन राजपूत
खतौली। खतौली में रवा राजपूत समाज के मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया है। यह सम्मान समारोह खतौली रवा राजपूत समन्वय समिति की ओर से आयोजित किया गया। समिति के अध्यक्ष अतर सिंह और महामंत्री सुशील कुमार, जग वीर सिंह के साथ ही संगठन के सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर कबूल कन्या इंटर कॉलेज गंगा वाटिका मुबारीकपुर तिगाई में यह कार्यक्रम कर क्षेत्र में एक अलग संदेश दिया।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया गया तथा अतिथियों को माल्यार्पण कर चादर ओढ़ा कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी बंधुओं के लिए नाश्ता भोजन की व्यवस्था बहुत ही अच्छे ढंग से की गई थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामनिवास एवं संचालन राजेंद्र सिंह जी मानव निवासी दिल्ली द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुवंर निहाल सिंह जी निवासी नजीबाबाद रहे। कार्यक्रम में श्री शिव कुमार राजपूत अध्यक्ष रवा राजपूत सभा जिला बिजनौर, गौरव कुमार राजपूत निवासी पदमपुर, शेखर सिंह राजपूत निवासी शाहबाजपुर, वीरेंद्र सिंह निवासी स ठेङी, सत्यवीर सिंह बड़का, मास्टर प्रहलाद सिंह जानसठ, आशीष धामपुर, सत्येंद्र जी दिल्ली, गजेंद्र पाल मोघा, जिला एवं सत्र जज जयपुर राजस्थान आदि द्वारा समाज हित में अपने अपने विचार व्यक्त किए।
अंत में कार्यक्रम के अध्यक्ष द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी बंधुओं एवं कार्यक्रम आयोजकों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम समापन की घोषणा की गई।