किसानों ने नोएडा प्राधिकरण के सीईओ को समस्याओं से अवगत कराया 

नोएडा । अखिल भारतीय किसान सभा, भारतीय किसान परिषद, जय जवान जय किसान संगठन, ने मुख्यमंत्री योगी द्वारा गठित कमेटी जिसके अध्यक्ष राजस्व परिषद के अध्यक्ष रजनीश दुबे, सदस्य मंडल आयुक्त मेरठ, डीएम गौतम बुध नगर है के साथ-साथ तीनों प्राधिकरणों के सीईओ के समक्ष किसानों के मसले विस्तार से रखें-किसान सभा की ओर से समिति को अवगत कराया गया कि तीनों कि उक्त तीनों संगठन के अनवरत आंदोलन के परिणाम में मुख्यमंत्री ने इस समिति का गठन किया है।

समिति को शासन स्तर के मसलों पर अपनी आख्या माननीय मुख्यमंत्री जी को देनी है किसान सभा की ओर से किसानों का पक्ष डॉक्टर रुपेश वर्मा, जिला अध्यक्ष किसान सभा, ने रखते हुए कहा कि किसानों का 10% प्लाट का मुद्दा गजराज सिंह के आदेश में तय हो चुका है आदेश के अनुसार रिट याचिकाओं में आच्छादित किसानों को अनिवार्य तौर पर 10% प्लाट मिलना था एवं अन्य प्रभावित किसानों को प्राधिकरण के विवेक अनुसार अतिरिक्त मुआवजे और 10% प्लाट का लाभ दिया जाना था। प्राधिकरण ने ठाकुर जयवीर सिंह की कमेटी की सभी किसानों को अतिरिक्त मुआवजा और 10% प्लाट देने की सिफारिश में से अतिरिक्त मुआवजे की सिफारिश को अपनाते हुए सभी प्रभावित किसानों को मुआवजा वितरण कर दिया परंतु 10% आबादी को अभी तक नहीं दिया इसके संबंध में किसान सभा ने वर्ष 2023 में 124 दिन लगातार आंदोलन किया और परिणाम में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 10% का प्रस्ताव पारित कर शासन को संदर्भित किया आंदोलन के दूसरे चरण में उक्त कमेटी गठित की गई है, जिसकी सिफारिश के आधार पर शासन 10% प्लाट के प्रस्ताव पर फैसला लेगा। दूसरा मुद्दा नए भूमि अधिग्रहण कानून के संबंध में रखा गया जिसमें समिति को अवगत कराया गया कि कानून का उल्लंघन करते हुए 2014 से अभी तक सर्किल रेट मैं रिवीजन नहीं हुआ है। ग्राम सभाएं जानबूझकर खत्म की गई हैं कानून के अनुसार 20% प्लाट के नियम का उल्लंघन हुआ है अधिग्रहण प्रभावित हर परिवार को नौकरी देने के नियम का भी उल्लंघन हुआ है समिति से निवेदन है कि नए कानून का पालन करते हुए नए कानून को प्राधिकरण स्तर पर लागू कराया जाए। तीसरे मुद्दे के अंतर्गत प्राधिकरण में अधिग्रहण से प्रभावित किसानों को दिए जाने वाले न्यूनतम 120 वर्ग मीटर प्लाट साइज को कम करते हुए 40 वर्ग मीटर और बाद में 117 वीं बोर्ड बैठक में 40 वर्ग मीटर को भी समाप्त करने का मुद्दा उठाया मुद्दे के अंतर्गत समिति को अवगत कराया गया कि 3 सितंबर 2010 के शासनादेश के अंतर्गत न्यूनतम 120 वर्ग मीटर का प्लाट दिया जाना अनिवार्य है साथी अवगत कराया गया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की 56वीं बोर्ड बैठक में 120 वर्ग मीटर के न्यूनतम साइज के प्लाट की नीति को पुनः बहाल किया जाए।
चौथे मुद्दे के अंतर्गत रोजगार का मसला रखा गया जिसमें अवगत कराया गया कि प्रत्येक अधिग्रहण प्रभावित परिवार को 3 सितंबर 2010 के शासनादेश के अनुसार रोजगार देना अनिवार्य है प्राधिकरण ने अभी तक इसके संबंध में कोई नीति नहीं बनाई है पांचवें मुद्दे में पुश्तैनी गैर पुश्तैनी के संबंध में रमेश चंद शर्मा के सुप्रीम कोर्ट के आदेश जिसमें पुश्तैनी गैर पुश्तैनी के अंतर को खत्म करने के आदेश दिए गए हैं को प्राधिकरण बोर्ड में अपनाये जाने के बारे में रखा गया इसी तरह किसान परिषद ने 10% प्लाट दिए जाने, अतिक्रमण के अंतर्गत किसानों द्वारा अतिक्रमित संपत्तियों के सम्मुख प्लाट नहीं दिए जाने के नोएडा प्राधिकरण के कार्यालय आदेश को संशोधित किया जाए। अधिग्रहित भूमि एवं कब्जा प्राप्त भूमि के अनुपात में तुरंत प्लाटों के आवंटन किए जाएं। जय जवान जय किसान संगठन के नेता सुनील फौजी ने डीएमआईसी डीएफसी में नये भूमि अधिग्रहण कानून को लागू किए जाने की मांग रखी है किसान सभा की ओर से किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर, महासचिव जगबीर नंबरदार, जिला उपाध्यक्ष गवरी मुखिया, जिला सचिव बिजेंद्र नागर, जिला उपाध्यक्ष अजब सिंह नेताजी, जिला सचिव सुरेश यादव, जिला सचिव निशांत रावल, कोषाध्यक्ष अजय पाल भाटी, सुधीर रावल, किसान परिषद की ओर से सुखबीर खलीफा, उदल आर्य, सचिन एडवोकेट  उपस्थित रहे।

  • Related Posts

    मतलोडा में अवैध नशीले दवाइयां मिलने पर हरियाणा एनसीबी की करनाल यूनिट ने मेडिकल स्टोर को करवाया सील

    97 अवैध नशीले ट्रामाड़ोल केपसूल और 105 अवैध…

    Continue reading
    शहीद ऊधम सिंह राजकीय महाविद्यालय मटक माजरी में प्राथमिक चिकित्सा एवं नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का होगा आयोजन

    इंद्री(सुनील शर्मा) इंद्री के एसडीएम अशोक मुंजाल ने…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    पूरी पारदर्शिता से लाभुकों को ससमय गुणवत्तापूर्ण राशन दें : डीएम

    • By TN15
    • May 14, 2025
    पूरी पारदर्शिता से लाभुकों को ससमय गुणवत्तापूर्ण राशन दें : डीएम

     16 मई को निकाली जाएगी तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा : प्रवीण लाठर

    • By TN15
    • May 14, 2025
     16 मई को निकाली जाएगी तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा : प्रवीण लाठर

    मतलोडा में अवैध नशीले दवाइयां मिलने पर हरियाणा एनसीबी की करनाल यूनिट ने मेडिकल स्टोर को करवाया सील

    • By TN15
    • May 14, 2025
    मतलोडा में अवैध नशीले दवाइयां मिलने पर हरियाणा एनसीबी की करनाल यूनिट ने मेडिकल स्टोर को करवाया सील

    शहीद ऊधम सिंह राजकीय महाविद्यालय मटक माजरी में प्राथमिक चिकित्सा एवं नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का होगा आयोजन

    • By TN15
    • May 14, 2025
    शहीद ऊधम सिंह राजकीय महाविद्यालय मटक माजरी में प्राथमिक चिकित्सा एवं नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का होगा आयोजन

    दिल्ली पब्लिक स्कूल, पानीपत रिफाइनरी ने 2025 की बोर्ड परीक्षाओं में रचा सफलता का नया कीर्तिमान

    • By TN15
    • May 14, 2025
    दिल्ली पब्लिक स्कूल, पानीपत रिफाइनरी ने 2025 की बोर्ड परीक्षाओं में रचा सफलता का नया कीर्तिमान

    सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ फोटो लगाने वाले को पुलिस ने दबोचा

    • By TN15
    • May 14, 2025
    सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ फोटो लगाने वाले को पुलिस ने दबोचा