इंद्री,10 फरवरी(सुनील शर्मा)
पिकाडली शुगर मिल भादसों की ओर खडी किसानों की करीब 58 करोड़ रुपए की बकाया पेमेंट समय पर ना मिलने, शुगर मिल मे क्षेत्र के गन्ना उत्पादक किसानों को शुगर मिल मे दी जाने वाली जरूरी सुविधाओं के नही मिलने व मिल द्वारा बाहरी क्षेत्र का गन्ना खरीदने को लेकर सोमवार को गन्ना उत्पादक किसानों व गन्ना संघर्ष समिति सदस्यों मे रोष पनप गया । रोषजदा गन्ना संघर्ष समिति सदस्यों व किसानों ने मिल का तोल-कांटा बंद कर दिया और धरने पर बैठ कर अपनी मांगों को लेकर मिल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । इस दौरान करीब चार घंटे मिल का तोल कांटा बंद रहा । गन्ना संघर्ष समिति के प्रधान रामपाल चहल ने बताया कि मिल प्रशासन की ओर से किसानों को 14 दिन मे दी जाने वाली गन्ने की पेमेंट 30 दिन में पहुंच गई है जिस कारण मिल की ओर किसानों की करीब 58 करोड रुपए की बकाया राशि खड़ी है । उन्होंने कहा कि मिल की ओर से किसानों को दी जाने वाली जरूरी सुविधाएं भी मुहैया नहीं करवाई जा रही है जिस कारण मिल मे गन्ना लेकर आने वाले किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ता है । उन्होने कहा कि मिल प्रशासन की ओर से बाहरी किसानों का गन्ना खरीद कर दूसरे गेट से मिल के अंदर लाकर तुरंत तोल दिया जाता है और बाहरी गन्ने का शीघ्र भुगतान भी कर दिया जाता है जबकि क्षेत्र के गन्ना उत्पादक किसानों को 20 से 25 घंटे तक लाइनों में खड़ा रहना पड़ता है जिस कारण किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ता है । मिल प्रशासन की ओर से मिल हेड संतोख सिंह, प्रशासनिक प्रबंधक रामपाल शर्मा व केन मैनेजर कर्म सिंह मौके पर पहुंचे और किसानों का समझाने का प्रयास किया लेकिन किसान अपनी मांगों पर अड़े रहे ।
सूचना मिलने के बाद इंद्री के एसडीएम अशोक मुंजाल, डीएसपी सतीश गौतम, नायब तहसीलदार गौरव शर्मा मौके पर पहुंचे और किसानों व मिल प्रबंधको से बातचीत की और किसानों को उनकी समस्याओं का समाधान करवाने का आश्वासन दिया । जिसके बाद मिल का तोल कांटा चालू करवाया गया । इस दौरान करीब चार घंटे मिल मे तोल-कांटा बंद रहा ।
रामपाल चहल ने बताया कि मिल प्रबंधकों के साथ लिखित समझौता हुआ कि गन्ने की पेमेंट 21 दिन के अंदर की जाएगी, क्षेत्र व बाहरी एरिया का गन्ना भी एक ही गेट से मिल मे आएगा, मिल मे आई गन्ने से भारी ट्रालियां 14 फरवरी के बाद 8 घंटे में खाली करवाई जाएगी और आउट एरिया के गन्ने की हर रोज करीब 50 ही ट्रालियां ली जांएगी। इस मौके पर गन्ना संघर्ष समिति सदस्य मनजीत लालर, मेहर सिंह, तेजपाल बडसालू, रिशिपाल, बलकार, भूपेंद्र सिंह, इलम सिंह, महेंद्र सुनील, अजय, प्रदीप, शमशेर व ज्ञान सिंह सहित काफी संख्या में किसान मौजूद रहे ।