The News15

Jan Frylinch का शानदार प्रदर्शन Namibia ने Sri Lanka को 55 रन से हराया

sri lanka vs namibia

Spread the love

Sri Lanka Vs Namibia : T20 World Cup का आगाज 16 अक्टूबर को शुरू हो चुका हैं। पहला मुकाबला Namibia और Sri Lanka के बीच खेला गया। Namibia ने शानदार जीत दर्ज की। Namibia ने Sri Lanka को 55 रन से हरा दिया।

Namibia

पहले बल्लेबाजी करते हुए Namibia ने 20 ओवर में 7 विकेट गवाकर 163 रन बनाए। इस पारी में सबसे अहम योगदान Jan Frylinck का रहा। इन्होंने 44 की अहम पारी खेली महज 6 रन से अपने अर्ध शतक से चूके। इनके साथ Smit ने 31 रन की अहम पारी खेली और नाबाद रहे।

History made for Namibia with Netherlands success
namibia batting

Sri Lanka Bowling

Sri Lankan गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए Namibia के दोनों ओपनर्स को बहुत ही जल्द पवेलियन भेज दिया। Pramod Madhushan ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। बाकी सभी गेंदबाजों को 1-1 विकेट मिला। Mukesh Theekshana महंगे साबित हुए। इन्होंने 4 ओवर में महज 23 रन देकर 1 विकेट लिया।

sri lanka bowling

Sri Lanka

जवाब में उतरे Sri Lankan ओपनर्स Pathum Nissanka और Kusal Mendis लेकिन दोनों ही बहुत जल्द आउट हो पवेलियन चले गए। Sri Lanka की ओर से कप्तान Shanaka ने ही सबसे ज्यादा रन बनाए जो कि 29 रन बनाए। बाकी Sri Lankan पारी लड़खड़ाती हुई नजर आई।

sri lanka

Namibia Bowling

Namibia के गेंदबाजों। ने शानदार प्रदर्शन करते हुए Sri Lanka को 1 ओवर पहले ही मात्र 108 रन पर ऑल आउट कर दिया। David Wiese,Bernard Scholtz और Ben Shikongo को 2 विकेट मिले और JJ Smit को भी 1 विकेट मिला।

namibia bowling

Player Of The Match

Jan Frylinck ने भी 2 विकेट लिए और Player Of The Match अवार्ड के दावेदार भी रहे। इन्होंने Namibia की तरफ से सबसे ज्यादा रन भी बनाए जो कि 44 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। इन्होंने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया।

jan frylinch

यह खबर आपके लिए हमारे साथी Harsh Pathak ने लिखी थी। जानकारी कैसी लगी आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं ।

इस लिंक पर क्लिक कर आप हमारे YouTube चैनल पर जा सकते हैं