बॉक्स में रहेगी कंडोम, इमरजेंसी गर्भनिरोधक गोलियां तथा प्रेग्नेंसी जांच किट
फिरोजाबाद । स्वास्थ्य विभाग द्वारा परिवार की खुशहाली के लिए परिवार नियोजन को आसान और सुलभ बनाने के उद्देश्य से जनपद के 82 स्वास्थ्य केंद्रों पर परिवार नियोजन किट (फैमिली प्लानिंग बॉक्स) स्थापित किए गए हैं| जिनमें कंडोम, इमरजेंसी गर्भनिरोधक गोलियां तथा प्रेगनेंसी जांच किट उपलब्ध कराई गई है।
सीएमओ तथा नोडल ऑफिसर डॉ नरेंद्र सिंह ने बताया परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद की 82 स्वास्थ्य इकाइयों पर जन समुदाय की आसानी के लिए फैमिली प्लानिंग बॉक्स स्थापित किए गए हैं| इससे पहले जनपद की सभी स्वास्थ्य इकाइयों में केवल कंडोम बॉक्स ही लगे हुए थे। इमरजेंसी गर्भनिरोधक गोलियों का 72 घंटे के अंदर उपयोग करना होगा।
उन्होंने कहा कि आज भी लोग शर्म और भय के कारण परिवार नियोजन के साधनों को अपनाने में संकोच करते हैं। जबकि खुशहाल परिवार के लिए परिवार नियोजन बहुत आवश्यक है। फैमिली प्लानिंग बॉक्स के जरिये लोग आसानी से और निशुल्क परिवार नियोजन के साधन प्राप्त कर सकते हैं।
योजना के लॉजिस्टिक मैनेजर अरविंद चौधरी ने बताया कि जनपद के जिला अस्पताल, जिला संयुक्त चिकित्सालय शिकोहाबाद, जिला महिला अस्पताल में छह-छह फैमिली प्लैनिंग बॉक्सों को स्थापित कराया गया है, साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा 12 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में और 58 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी फैमिली प्लैनिंग बॉक्स लगवाए गए हैं| उन्होंने बताया कि फैमिली प्लानिंग बॉक्सो में परिवार नियोजन के साधनों की उपलब्धता की जांच की जाएगी| खाली होने पर बॉक्सों को पुनः समय पर भरा जा सके इसके लिए स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिए गए हैं। यह सभी साधन पूरी तरह से निशुल्क हैं इन बाक्सों का स्थान नियत किया गया है जिससे आमजन आसानी से बिना किसी की मदद के गर्भनिरोधक साधनों को प्राप्त कर सकें।