महाराष्ट्र में राज्यसभा की 6 सीटों पर सांसद निर्विरोध चुन लिए गए हैं। मंगलवार को इन 6 सीटों पर दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लेने का समय था। हालांकि इस दौरान न कोई नया नाम आया और न ही किसी ने अपना नाम वापस लिया। ऐसे में ये 6 सांसद निर्विरोध ही राज्यसभा के लिए अपना नाम पक्का कर चुके हैं। इनमें भारतीय जनता पार्टी से तीन, शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस से एक-एक नेता का नाम शामिल है।
कौन-कौन चुना गया निर्विरोध ?
बीजेपी से
– अशोक चव्हाण
– मेधा कुलकर्णी
– डॉ अजीत गोपछड़े
शिवसेना से
– मिलिंद देवरा
एनसीपी से
– प्रफुल पटेल
कांग्रेस से
– चंद्रकांत हंडोरे