नोएडा। किसानों को 10% प्लॉट, नए भूमि अधिग्रहण का लाभ किसानों को देने, बढ़ा हुआ अतिरिक्त 64% मुआवजा, आबादियों का निस्तारण लीजबैक आदि कई ज्वलंत मुद्दों/ मांगों को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा, भारतीय किसान परिषद, जय जवान जय किसान संगठन के संयुक्त आह्वान पर आज दिल्ली सांसद मार्च का ऐलान किया गया था। उक्त से घबराई हुई उत्तर प्रदेश की सरकार ने पुलिस के माध्यम से किसान प्रतिनिधियों संगठनों के कार्यकर्ताओं को कल से ही हाउस अरेस्ट, नजर बंद, गिरफ्तार करना शुरू कर दिया किसान सभा के जिला अध्यक्ष रुपेश वर्मा, सीटू जिला अध्यक्ष गंगेश्वर दत्त, किसान सभा के वरिष्ठ नेता अजब सिंह, मोहित नगर, प्रशांत आदि सैकड़ो लोगों को गिरफ्तार करने …
गौतम बुद्ध नगर पुलिस द्वारा किसानों के शांतिपूर्ण आंदोलन को तानाशाही पूर्ण तरीके से कुचलने की कोशिश-अखिल भारतीय किसान सभा के जिला अध्यक्ष डॉ रुपेश वर्मा जिला संयोजक वीर सिंह नागर नितिन चौहान प्रशांत भाटी मोहित नागर गंगेश्वर दत्त शर्मा निशांत रावल सुनील फौजी गबरी मुखिया दुष्यंत सेन को पुलिस ने अलग-अलग जगह किया नजर बंद-सादोपुर बादलपुर के सैकड़ो कार्यकर्ताओं को जिला महासचिव जगबीर नंबरदार निरंकार प्रधान सहित पूरे दिन अंबेडकर पार्क में रखा नजर बंद-नजरबंदी के बावजूद किसान सभा के सैकड़ो कार्यकर्ता अजब सिंह नेताजी गुरप्रीत एडवोकेट सुरेंद्र भाटी पप्पू ठेकेदार यतेंद्र मैनेजर सुरेंद्र यादव मुकुल यादव मोहित यादव के नेतृत्व में दिल्ली कूच कार्यक्रम में महामाया फ्लाईओवर पर पहुंचे-वहीं पर पुलिस के साथ काफी संघर्ष के बाद नोएडा ग्रेटर नोएडा रोड पर दलित प्रेरणा स्थल के सामने हजारों की तादाद में बैठ गए, जिससे वहां पर ट्रैफिक जाम हो गया पुलिस के सीनियर अधिकारियों ने वार्ता का प्रस्ताव रखा जिसमें 8:00 बजे कमिश्नर ऑफिस सूरजपुर में वार्ता तय हुई है।
जिले के सभी जनप्रतिनिधियों औद्योगिक विकास मंत्री अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल आईडीसी तीनों प्राधिकरणों के सीईओ को मिलाकर एक हाई पावर कमेटी के गठन का प्रस्ताव रखा गया है जिस पर विस्तार से चर्चा होनी बाकी है चर्चा चल रही है। गौतम बुध नगर पुलिस ने नागरिकों के सभी अधिकारों की धज्जियां उड़ाते हुए पूरी कोशिश कर किसानों के आंदोलन को दबाने की कोशिश की है यह जनतंत्र की हत्या है अखिल भारतीय किसान सभा एवं अन्य सभी संगठन एकजुट होकर इस आंदोलन को और तेज करेंगे किसान सभा के जिला अध्यक्ष डॉ रुपेश वर्मा ने कहा कि योगी मोदी सरकार किसानों के किसी किस्म के विरोध को सहने के मूड में नहीं है किसानों ने की समस्याओं को बड़े पैमाने पर अनदेखा किया गया है किसानों में भारी आक्रोश है 10% प्लांट की बेईमानी कर जमीनों को बिल्डरों के नाम पर आवंटित कर दिया है किसान सभा के जिला संयोजक वीर सिंह नागर ने कहा किसान हर हाल में अपना हक लेकर रहेंगे पुलिस की तानाशाही को बर्दाश्त नहीं करेंगे।