सिवान में एसटीएफ और कुख्यात जितेंद्र उर्फ जिम्मी के बीच मुठभेड़

0
13
Spread the love

 -पुलिस ने अपराध की साजिश नाकाम की

सिवान: हुसैनगंज थाना क्षेत्र के टेढ़ी घाट नगर में बीती रात एक बड़े अपराध की योजना बनाते हुए कुख्यात अपराधी और सुपारी किलर जितेंद्र उर्फ जिम्मी और उसकी गैंग का सामना पुलिस से हुआ। सिवान पुलिस, SOG-7 और STF की संयुक्त कार्रवाई में हुई इस मुठभेड़ में जितेंद्र के दाहिने पैर में गोली लगी। घायल जितेंद्र को इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है।

इस कार्रवाई में पुलिस ने 79 पुड़िया स्मैक, एक मोटरसाइकिल, 4 मोबाइल और 12,500 रुपए नकद बरामद किए हैं। साथ ही तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जितेंद्र उर्फ जिम्मी, जो सिविल कोर्ट कर्मी गोल्डेन हत्याकांड में लंबे समय से फरार था, को पकड़ने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

STF और पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में अपराध पर लगाम लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here