The News15

इलेक्ट्रॉनिक लॉक बन सकता है आपकी मौत का कारण !

Spread the love

अगर आप भी रूम हीटर चलाकर सो जाते या आपके घर के दरवाजे में भी इलेक्ट्रॉनिक लॉक लगा हुआ हैं तो ये खबर जरूर पढ़े । सर्दी का मौसम है इस वक्त ज्यादा तर हम में से अपने घरों में गरमाहट के लिए roomheater इस्तेमाल करते है । वही अब ये roomheater आपकी मौत की वजह बन सकता है और ये पहली बार नहीं हुआ है काफी दफा एसी खबरे सुनने को मिलती है लेकिन हाल ही में जो खबर सामने आई है उसमे एक घर में आग लगने के कारण दरवाजे में लगा इलेक्ट्रॉनिक लॉक की वजह से 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है ।

बता दें कि राजधानी दिल्ली के पीतमपुरा में 18 जनवरी को एक घर में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया है। दिल्ली पुलिस के अनुसार, इस हादसे में 6 लोगों की जान चली गई है। शुरुआती जांच में सामने आया कि आग लगने के कारण दरवाजे में लगा इलेक्ट्रॉनिक लॉक खराब हो गया था। जिसके कारण लोग घर से बाहर नहीं निकल पाए। इस हादसे में अपने माता-पिता और बहन को खोने वाले साहिल सदमे में हैं। पूरी घटना के वह चश्मदीद गवाह भी हैं। उन्हें इसका अफसोस है कि आग की घटना का पता होने के बावजूद भी वह परिवार को नहीं बचा पाए। दरवाजे पर लगा इलेक्ट्रॉनिक डोर लॉक अगर समय पर खुल जाता तो वह अपने परिवार को बचा लेते। घटना की काली रात को याद कर हुए साहिल के फूफा सुनील अग्रवाल की आंखें नम हो जाती हैं। उन्होंने बताया कि साहिल ने उन्हें बताया कि जिस समय घटना घटी, उनके माता-पिता और बहन तीसरी मंजिल पर अपने फ्लैट में मौजूद थे। जबकि वह किसी से फोन पर बात करने के लिए इमारत की छत पर बनी बालकनी में गए थे। इसी दौरान उन्होंने बिल्डिंग से नीचे की मंजिल से धुआं निकलता देखा। वह हड़बड़ाते हुए परिवार को देखने नीचे की ओर भागे। लेकिन धुआं इतना था कि सीढ़ियां भी नहीं दिख रही थीं। किसी तरह धुएं के बीच से जान बचाते हुए फ्लैट के दरवाजे के पास पहुंचे। दरवाजे को खोलने की काफी कोशिश की, लेकिन दरवाजा लॉक होने के कारण अंदर नहीं जा पाए। दरवाजे को पीटते हुए परिवार वालों को आवाज लगाई, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। इस बीच सीढ़ियों में तेजी से धुआं बढ़ने लगा। उन्हें आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत होने लगी। वह अपनी जान बचाकर छत की ओर भागे और घटना की जानकारी दमकल विभाग, पुलिस और पत्नी सिमरन को दी। उसके बाद छत से लगातार मदद के लिए गुहार लगाते रहे।
पुलिस ने बताया कि जिस इमारत में आग लगी वह चार मंजिला है। आग की यह घटना पहली और दूसरे फ्लोर की है। इमारत में रिहायशी इलाके में है और अलग-अलग परिवार इसमें रहते हैं। पुलिस ने बताया कि शुरुआती जानकारी के अनुसार शॉट सर्किट या रूम हीटर के कारण आग लगी। वहीं, सुनील अग्रवाल ने बताया कि इस फ्लैट में उनके साले राकेश गुप्ता, अपनी पत्नी रेणू, बेटी श्वेता, बेटा साहिल और बहू सिमरन के साथ रहते थे। साहिल और सिमरन मल्टीनैशनल कंपनी में काम करते हैं। सिमरन घटना के समय अपने ऑफिस गई हुई थी। इस बीच हादसे की जानकारी मिलने के बाद दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। धुएं की वजह से साहिल को भी सांस लेने में दिक्कत आ रही थी। दमकलकर्मियों ने साहिल को सुरक्षित बाहर निकाला। पुलिस ने उन्हें तुरंत पास के अस्पताल में पहुंचाया, जहां उनकी जान बच गई। राकेश गुप्ता के पड़ोस में रहने वाली मीनाक्षी ने बताया कि घटना के समय वह अपने घर में मौजूद थीं। तभी उन्हें किसी के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। बाहर आकर देखा तो साहिल छत से मदद के लिए आवाज लगा रहे थे। वह बार-बार चिल्ला रहे थे कि उनके माता-पिता को कैसे भी बचा लो। उसके बाद उन्होंने आस-पड़ोस के लोगों को इकट्ठा करके घर के बाहर लगी गाड़ियों को हटवाया और पानी की बाल्टी लेकर आग बुझाने की कोशिश की। लेकिन उससे कुछ न हो पाया और मोके पर साहिल ने अपने माता पिता और बहन को खो दिया । साहिल को इस बात का बोहत अफसोस है की आगर समय रहते doorlock खुल जाता तो शायद वे ऊषे बचा पाते ।