इंद्री(सुनील शर्मा)
ऑल हरियाणा पावर कॉरपोरेशन वर्कर यूनियन के राज्य कार्यकारिणी के फैसले अनुसार सब यूनिट इंद्री में बिजली विभाग में ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी लागू करने के विरोध में कर्मचारियों ने गेट मीटिंग कर नारेबाजी की । मीटिंग की अध्यक्षता महेश मेहता ने की व संचालन सब यूनिट सचिव संजीव मालिक ने किया । मीटिंग में मुख्य रूप से ऑल हरियाणा पावर कॉरपोरेशन वर्कर यूनियन के राज्य सदस्य मलकीत सिंह, यूनिट सचिव व सर्व कर्मचारी संघ इंद्री के ब्लॉक प्रधान शंटी कांबोज व सब यूनिट प्रधान मनीष कांबोज मौजूद रहे । कर्मचारियों को संबोधित करते हुए मलकीत सिंह, शंटी कांबोज,मनीष कांबोज ने कहा कि हरियाणा सरकार सभी विभागों में ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी लागू कर रही जिसके तहत बिजली विभाग में भी इसे लागू किया जा रहा है जिसका कर्मचारी विरोध कर रहे हैं । क्योंकि बिजली विभाग में कर्मचारी लाइनों पर लगातार जिन लाइनों पर काम करते हैं उन लाइनों की पूरी जानकारी होती है किस लाइन की कहाँ पर क्रॉसिंग है व किस लाइन पर काम करते समय किस किस लाइन पर परमिट लेना होता है उसकी पूरी जानकारी होती है । फिर भी कभी कभी हादसे हो जाते हैं मगर ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी में बिजली कर्मचारी किसी नई जगह पर काम करने के लिए जाएगा वहां पर लाइनों को जानने में काफी समय लगेगा जिस कारण काम करते समय ज्यादा हादसे होने का डर रहता है । इसलिए ऑल हरियाणा पावर कॉरपोरेशन वर्कर यूनियन की राज्य कार्यकारिणी ने इस पॉलिसी का विरोध करने का फैसला लिया है और जब तक बिजली विभाग में ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी को लागू करने का फैसला वापिस नहीं लिया जाता कर्मचारी इसका विरोध करते रहेंगे ।