गरीब-मजदूर, किसान परिवारों का आर्थिक शोषण बंद करे बिजली विभाग, वरना होगा आंदोलन

0
105
Spread the love

अविलंब बिल सुधार कर गरीबों को राहत दे बिजली विभाग 

समस्तीपुर पूसा भाकपा-माले की धोबगामा पंचायत कमिटी की बैठक शुक्रवार को प्रखंड के धोबगामा के मलिकौर गांव में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता उषा देवी व पर्यवेक्षण भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने की।
बैठक में मुख्य रूप से मलिकौर गांव के सैकड़ों उपभोक्ताओं का मीटर के सही रीडिंग के बावजूद बिजली विभाग के द्वारा एवरेज बिल निकालने की मनमानी पर रोक लगाकर बिल सुधार अविलंब करने,
मनरेगा में मजदूरों को काम देने व मजदूरों के बकाया राशि का अविलंब भुगतान करने,लेवी नवीनीकरण, सदस्यता, पार्टी पत्रिका ‘लोकयुद्ध’ के पाठकों की संख्या बढ़ाने आदि जनसमस्याओं पर विस्तारपूर्वक विचार-विमर्श किया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने कहा कि मलिकौर गांव के सैकड़ों उपभोक्ताओं का मीटर के सही रीडिंग के बावजूद बिजली विभाग के द्वारा फरवरी 2024 का जबरन एवरेज बिल निकालकर गरीब-मजदूर, किसान परिवारों पर जुल्म व आर्थिक शोषण किया जा रहा है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि
एवरेज बिल निकालने पर मीटर की रीडिंग कई गुणा बढ़ जाती है, जिससे उपभोक्ताओं को कई गुणा ज्यादा राशि का भुगतान करना मजबूरी हो जाती है। जब मीटर सही रीडिंग ले रही है तो एवरेज बिल निकालने की बिजली विभाग को जरूरत ही क्या है? बिजली विभाग अविलंब बिल सुधार कर गरीबों को राहत दे वरना उपभोक्ताओं के साथ मिलकर भाकपा-माले आंदोलन करने पर बाध्य होगी।
आगे उन्होंने कहा कि 2 हजार से अधिक बिल रहने पर उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काट दिया जाता है, लेकिन उक्त मनमानी पर बिजली विभाग पर कार्रवाई क्यों नहीं की जाती? उन्होंने डीएम से बिजली विभाग पर कार्रवाई करने व गरीबों के शोषण पर रोक लगाने की मांग की है। मौके पर प्रखंड कमेटी सदस्य किशोर कुमार राय, रविन्द्र सिंह, दिनेश राय, उषा देवी, अमृता देवी समेत सीता देवी, सिंधु देवी, फूलो देवी,सेवक पासवान,बबिता देवी,सरयुग पासवान, चुन्नु मांझी, बैजू मांझी, अनिता देवी, रतन देवी, सरिता देवी, मंजू देवी, संगीता देवी, मुन्नी देवी, कौशल्या देवी आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here