लोकसभा चुनाव से पहले महंगी पड़ी अश्लील टिप्प्पणी 

कांग्रेस और बीजेपी दोनों दलों के नेताओं को नोटिस

दिलीप घोष ने ममता बनर्जी पर की थी विवादित टिप्पणी

द न्यूज 15 ब्यूरो 

नई दिल्ली। विवादित बयान पर चुनाव सख्त हो गया है। लोकसभा चुनाव से चंद दिन पहले कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत और बीजेपी नेता दिलीप घोष को चुनाव आयोग ने नोटिस जारी कर दिया है। दरअसल कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत के सोशल मीडिया अकाउंट से एक आपत्तिजनक पोस्ट की गई थी। जिस पर चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस जारी किया है। इसके साथ ही बीजेपी के नेता दिलीप घोष ने भी ममता बनर्जी पर एक टिप्पणी की थी। जिसकी वजह से उन्हें भी नोटिस भेजा गया है। चुनाव आयोग ने दिलीप घोष और सुप्रिया श्रीनेत से 29 मार्च 2024 शाम 5 बजे तक जवाब मांगा है।

दिलीप घोष ने ममता बनर्जी पर क्या की थी टिप्पणी

बीजेपी नेता दिलीप घोष ने पश्चिम बंगाल में कहा था कि दीदी गोवा जाती हैं और कहती हैं, ‘मैं गोवा की बेटी हूं’, फिर त्रिपुरा जाती हैं और कहती हैं, ‘मैं त्रिपुरा की बेटी हूं। तय करें कि आपका पिता कौन है। सिर्फ किसी की बेटी बनना अच्छा नहीं है। उनका ये वीडियो खूब वायरल हो गया। जिसके बाद टीएमसी ने दिलीप घोष के बयान की निंदा करते हुए कहा कि पूर्व बीजेपी प्रमुख अपनी पार्टी द्वारा उन्हें उनके वर्तमान निर्वाचन क्षेत्र से निष्कासित करने के बाद अपनी हताशा व्यक्त कर रहे हैं। चुनाव आयोग ने इसी मामले में दिलीप घोष को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत को चुनाव आयोग का नोटिस

दिलीप घोष से पहले बीते रविवार को जब बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया तो पार्टी ने मंडी से बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को टिकट दिया। कंगना रनौत को टिकट देने पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक आपत्तिजनक पोस्ट किया गया। हालांकि उसे बाद में हटा लिया गया। इस मामले में सुप्रिया ने सफाई भी दी उन्होंने कहा कि जैसे मुझे इस पोस्ट के बारे में पता चला मैंने उसे हटा दिया। जो लोग मुझे अच्छी तरह से जानते हैं उन्हें पता है कि मैं कभी किसी महिला के प्रति ऐसी टिप्पणी नहीं कर सकती हूं। हालांकि चुनाव आयोग ने इस मामले में कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत को नोटिस जारी कर दिया है।