आसनसोल : (संवाददाता अनूप जोशी)तृणमूल हिंदी प्रकोष्ठ चुनावी सभा का आयोजन शुक्रवार को आसनसोल के रविंद्र भवन में किया गया।
इस मौके पर आसनसोल लोकसभा सीट से टीएमसी प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा,मंत्री मलय घटक,तृणमूल कांग्रेस जिला अध्यक्ष सह पांडेश्वर के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती,जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह, उपमेयर अभिजीत घटक,हिंदी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सिन्टू भुईयां,मनोज यादव तमाम पदाधिकारी मौजूद थे।
इस दौरान शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि भाजपा की तरफ से जो भी यहां पर प्रत्याशी हुए हैं वह भाजपा और उसे प्रत्याशी के बीच अंदरूनी विषय है इस बारे में वह कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं।
उन्होंने अपने भाजपा प्रतिद्वंद्वी को शुभकामना दी।
उन्होंने भरोसा जताया कि पिछले दो वर्षों के संसद के रूप में उनके कार्यों को देखते हुए और आसनसोल के प्रति उनकी साफ नियत को देखते हुए आसनसोल की जनता एक बार फिर नया रिकॉर्ड बनाते हुए उन्हें ही चुनेगी।
उन्होंने कहा कि अगर सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया तीन बार सांसद रह चुके हैं तो वह भी पांच बार के सांसद हैं और दो बार के केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं इसलिए वह जानते हैं कि लोगों का प्यार उनका आशीर्वाद उनके साथ है और एक बार फिर आसनसोल की जनता उनको अपना आशीर्वाद देगी उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी देश की लोकप्रिय और जनप्रिय नेत्री है। उन्होंने देश में पहले प्रत्याशी के तौर पर उनके नाम की घोषणा की है।आसनसोल की जनता उनके विश्वास पर फिर से भरोसा जतायेगी।