माकपा प्रत्याशी जहांआरा खान के समर्थन में किया गया चुनाव प्रचार

पानी की समस्या को दूर करेंगी : जहांआरा खान

अंडाल: (संवाददाता अनुप जोशी) आने वाले लोकसभा चुनाव में आसनसोल से कांग्रेस समर्थित इंडिया गठबंधन की माकपा प्रत्याशी जहांआरा खान ने आज उखड़ा में माकपा पार्टी कार्यालय से निकली एक रैली में शिरकत की रैली इस क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में गई जहांआरा खान में पैदल चलकर इन इलाकों का दौरा किया और लोगों से बातचीत की और आने वाले चुनाव में इंडिया गठबंधन को समर्थन देने का अनुरोध किया।
इस दौरान जहांआरा खान ने कहा कि वह जहां भी जा रही हैं लोगों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है क्योंकि लोगों को यह समझ में आ गया है कि यहां पर पिछले 10 सालों में जो सांसद रहे हैं उन्होंने यहां के लोगों के लिए कोई काम नहीं किया है उन्होंने कहा कि वह जहां भी जा रही है महिलाएं आगे आ रही हैं और पानी की समस्या के बारे में बता रही हैं उन्होंने कहा कि आसनसोल लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में पानी की समस्या सबसे ज्यादा देखी जा रही है लेकिन उसे समस्या को दूर करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में भु‌ धसान भी एक प्रमुख समस्या है उन्होंने कहा कि पूर्व सांसद दिवंगत हाराधन राय की कोशिशें से पुनर्वास के लिए जो पैसा आया था उससे अभी भी लोगों को घर नहीं मिला है यह भी एक प्रमुख समस्या है जिसको लोग बता रहे हैं और इसका समाधान चाहते हैं जहांआरा खान ने कहा कि वह दो बार के विधायक रह चुके हैं इसलिए उनको लोगों की समस्याओं के बारे में जानकारी है और उन्होंने विधायक रहते हुए भी उन समस्याओं को विधानसभा में उठाया था इसलिए लोग यह जानते हैं कि जहांआरा खान हमेशा लोगों के साथ रहेंगे दूसरी तरफ भाजपा तथा टीएमसी दोनों ही पार्टियों ने ऐसे व्यक्तियों को उम्मीदवार बनाया है जो दलबदलू है गिरगिट की तरह रंग बदलते रहते हैं इस बात के क्या गारंटी है कि आने वाले समय में अगर इस क्षेत्र की जनता ने उन्हें जिताया तो फिर से वह पार्टी नहीं बद लेंगे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *