वरिष्ठ नागरिक मंंच का परिवार मिलन समारोह में बुजुर्गों की प्रस्तुतियों ने समां बांधा
करनाल, (विसु) । वरिष्ठ नागरिक मंच का तीसरा परिवार मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों ने अपनीे भीतर छिपी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उद्योगपति प्रवीण गर्ग तथा उनकी पत्न्नी आशा गर्ग थे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि माडर्न डेयरी के मुख्य महाप्रबंधक डा. पीके जैन और रोटरी क्लब की अध्यक्ष मीनाक्षी जैन पार्षद मुकेश अरोड़ा और लवली अरोड़ा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान ओ पी गर्ग ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रवीण गर्ग ने कहा कि बुजुर्ग समाज की नींव होते हैं। इनका मागर्दशन मिलना महत्वपूर्ण हैं। विशिष्ट अतिथि डा. पीके जैन नें का कि समाज को सीनियर सिटीजन के प्रति संवेदनशील होना चाहिए। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि रोटरी क्लब की प्रधान मीनाक्षी जैन ने कहा कि सभी को मिल कर बुजुर्गों का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों की छत हमेशा हमारे ऊपर बनी रहना चाहिए। इस अवसर पर गुलशन मदान, एस एस पुरूथी, अश्वनी गुप्ता, शमशेर सिंह संधु, बीपी भाटिया पीके माथुर विनय छावड़ा विनोद अग्रवाल ने भी अपनी बात रखी। कार्यक्रम का संचालन केपी अग्रवाल ने किया।