Site icon

शिल्पांचल में अवैध कोयला कारोबार पर ईसीएल की कार्रवाई

 अनूप जोशी

जामुड़िया : शिल्पांचल में कोयला का अवैध कारोबार तेजी से फैल रहा है,बावजूद इसके कि ईसीएल प्रबंधन बीच-बीच में खानापूर्ति के लिए कार्रवाई करता रहता है। इसी क्रम में सातग्राम श्रीपुर एरिया प्रबंधन को सूचना मिली कि मीठापुर कोलियरी इलाके के आमबगान के जंगलों में कई अवैध कोयला खदान चलाए जा रहे हैं। इसके बाद,सातग्राम श्रीपुर एरिया के महाप्रबंधक उपेंद्र सिंह के निर्देशानुसार गुरुवार को आमबगान इलाके में तीन अवैध खदानों की डोजरिंग की गई।
इस दौरान माइनिंग मैनेजर, सातग्राम प्रोजेक्ट सेफ्टी ऑफिसर संदीप सरकार, एरिया के सुरक्षा अधिकारी चंद्रकेश हरिजन, जामुड़िया थाने की पुलिस,और सीआईएसएफ के जवान मौजूद रहे। इस दौरान चंद्रकेश हरिजन ने बताया कि खबर मिली थी कि नॉर्थ सियारसोल के आमबगान के जंगलों में अवैध खदान खोदकर कोयला निकाला जा रहा है। इसके बाद,जेसीबी की मदद से जामुड़िया थाना पुलिस की मौजूदगी में तीन खदानों की भराई की गई।
संदीप सरकार ने कहा कि ईसीएल प्रबंधन कोयला चोरी रोकने के लिए हर संभव प्रयास करता है। समय-समय पर विभिन्न उपक्रमों का उपयोग कर कोयला चोरी पर अंकुश लगाने के लिए कार्यवाही की जाती है। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में पहले भी जानकारी मिलने पर डोजरिंग की गई थी और आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।

Exit mobile version