गीता जयंती महोत्सव के दौरान शोभा यात्रा में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं तथा शिक्षण संस्थाओं के प्रतिभागियों को किया सम्मानित

0
5
Spread the love

करनाल, (विसु)। एसडीएम करनाल अनुभव मेहता ने गीता जयंती महोत्सव के दौरान शोभायात्रा में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं तथा शिक्षण संस्थाओं के प्रतिभागियों को मंगलवार को लघु सचिवालय में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया और आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी आप सभी का इसी प्रकार से जिला प्रशासन का सहयोग मिलता रहेगा। उन्होंने कहा कि करनाल की सामाजिक संस्थाएं समाज सेवा के कार्य में अहम भूमिका में रहती है और प्रशासन को भी समय-समय पर अपना भरपूर सहयोग देती है।

ये संस्थाएं व स्कूल हुए सम्मानित

एसडीएम करनाल अनुभव मेहता ने निफ़ा व आर पी एस इंटरनेशनल स्कूल, सिटीजन ग्रीवेंसीज़ कमेटी व दिल्ली पब्लिक स्कूल, भारत विकास परिषद (अभिमन्यु, सूरज, कर्ण, माधव, राधा कृष्ण, कृष्ण शाखा)व एस बी एस सीनियर से0 स्कूल, लक्ष्य जनहित सोसाइटी व वीयूएमएम जैन पब्लिक स्कूल, पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान ट्रस्ट व गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल, अपना आशियाना, जन सेवा दल व निशान पब्लिक स्कूल, अग्रवाल सभा सेक्टर-7 व ओ पी एस विद्या मंदिर, एम डी डी बाल भवन व सेंट थेरेसा कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, आर्य केंद्रीय सभा व निर्मल पब्लिक स्कूल, माँ झंडेवाली सेवा समिति व विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल, प्रयास फाउंडेशन व दून ग्रुप ऑफ स्कूल, सनातन धर्म मंदिर सभा व एस डी आदर्श पब्लिक स्कूल, करनाल जागृति मंच व बाबा राम दास विद्या पीठ, श्री राधा कृष्ण गौशाला व एसडी बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल राम नगर, हरियाणा चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज व श्री कृष्ण प्रणामी स्कूल, अखिल विश्व गायत्री परिवार शाखा करनाल व श्री राम चरीत मानस सी से स्कूल, रघुनाथ मंदिर सभा व श्री रघुनाथ हाईस्कूल, लायंस क्लब करनाल व कर्ण पब्लिक स्कूल को सम्मानित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here