Site icon

*दुर्गापूजा के दौरान सामाजिक प्रयास संस्था ने जरूरतमंद महिलाओं को साड़ी वितरित कर लिया आशीर्वाद*

रानीगंज- पिछले 28 तारीख से प्रयास संस्था के सभी सदस्य घर-घर जाकर जरूरतमंद महिलाओं को दुर्गा पूजा के उपहार स्वरूप साड़ी दे रही है और उनसे दुर्गा पूजा का आशीर्वाद ले रही है इसी कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म जयंती को मनाते हुए जरूरतमंद महिलाओं को साड़ियां प्रदान की गई।
इस मौके पर चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के पुर्व अध्यक्ष अरुण भारतीय,मनोज केसरी कौशल उर्फ़ (बबलू)सिंह,जगदीश झुनझुनवाला,देवेंद्र साहू,बलराम राय,रानीगंज ट्रैफिक प्रभारी चित्तातोस मंडल,समेत प्रयास संस्था के सभी सदस्यगण मौजूद थे।

इस दौरान संगठन के संस्थापक पिंटू कुमार गुप्ता ने बताया कि संगठन की महिला शाखा नई वंदन की तरफ से यह कार्यक्रम किया गया उन्होंने कहा कि इससे पहले रानीगंज कुमार बाजार शालडांगा आदि इलाकों में साड़ियां प्रदान की गई है अब तक तकरीबन 500 जरूरतमंद महिलाओं को साड़ी प्रदान की गई है साड़ी देने से पहले संगठन के सदस्य जरूरतमंद महिलाओं के घर में जाते हैं उनको कूपन देकर आते हैं उसके बाद जिनके पास कूपन रहता है उनको साड़ियां दी जाती है आज जिनका ऊपर नहीं मिला था उनको कूपन दिया गया और अगली बार जब राजवाड़ी में कार्यक्रम होगा तब इन महिलाओं को साड़ियां दी जाएंगे उन्होंने कहा कि इस साल भी पिछले साल की ही तरह 1200 महिलाओं को साड़ी देने का लक्ष्य रखा गया है।

अरुण भरतीया ने प्रयास फाउंडेशन और पिंटू कुमार गुप्ता के इस प्रयास की सराहना की उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा में अगर घर की महिलाओं के चेहरे पर खुशी नहीं लाई जा सकी तो मां दुर्गा की पूजा अधूरी रह जाएगी उन्होंने कहा कि प्रयास फाउंडेशन द्वारा जिस तरह से सही मायने में जरूरतमंद महिलाओं को खोज कर उनके घर जाकर इस बात की पुष्टि की गई कि इन्हें सच में साड़ियां प्रदान करने की जरूरत है ही साड़ियां दे गए यह सराहनीय कार्य है उन्होंने कहा कि प्रयास फाउंडेशन के इस की कोशिश से महिलाओं के चेहरे पर जो खुशी देखी जा रही है वही दुर्गा पूजा का असली आशीर्वाद है।

Exit mobile version