The News15

रानीगंज थाना द्वारा दुर्गोत्सव समन्वय बैठक, 75 दुर्गापूजा पूजा कमेटियों को 85 हजार के चेक सौंपे गए

Spread the love

रानीगंज : रानीगंज थाना द्वारा आगामी दुर्गोत्सव को लेकर बुधवार की देर शाम रानीगंज बड़ा बाजार स्थित सीताराम जी भवन में एक समन्वय बैठक आयोजित किया गया। बैठक में रानीगंज इलाके के दुर्गा पूजा समितियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
बैठक के दौरान 75 पंजीकृत दुर्गा पूजा समितियों को पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से 85 हजार रुपये के चेक वितरित किए गए।
इस बैठक में रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी के अलावा डीसी धुर्बो दास,एसीपी सेंट्रल टू विमान मिर्धा,रानीगंज थाने के प्रभारी विकास दत्ता,पंजाबी मोड़ फांड़ी प्रभारी रविन्द्रनाथ दलाई,बल्लवपुर फांड़ी प्रभारी सोमेन बनर्जी,निमचा फांड़ी प्रभारी मलय दास सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी तृणमूल कांग्रेस रानीगंज शहर के अध्यक्ष रुपेश यादव, आसनसोल नगर निगम के मेयर परिषद सदस्य दिव्येंदु भगत,रानीगंज बोरो के इंजीनियर कौशिक सेनगुप्ता,रानीगंज चेंबर ऑफ़ कॉमर्स के पुर्व अध्यक्ष अरुण भरतिया,सचिव अरुणोमोई कुंडू,समाजसेवी तापस तिवारी और पार्षद डॉ. एस माजी समेत पूजा केमेटी के सदस्यगण मौजूद थे।

इस दौरान डीसी धुर्व दास ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह बैठक महत्वपूर्ण है। उन्होंने पूजा समितियों को सुरक्षा मानकों का पालन करने और प्रशासनिक सहयोग के साथ त्योहार को सफल बनाने की अपील की।
विधायक तापस बनर्जी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि राज्य सरकार का यह अनुदान पूजा आयोजकों को आर्थिक मदद प्रदान करेगा, जिससे वे भव्य और सुरक्षित तरीके से दुर्गोत्सव मना सकें।
पूजा समितियों ने राज्य सरकार और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का आभार व्यक्त करते हुए इस आर्थिक सहायता को महत्वपूर्ण बताया, जिससे आयोजन की तैयारियों में बड़ी मदद मिलेगी।