Dumka News : मीटिंग के बहाने शिक्षक को बुलाकर पेड़ से बांध पीटा

0
175
Spread the love

झारखंड के डुमका से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक गांव में स्कूली बच्चों ने अपने शिक्षकों को मीटिंग का झांसा देकर बुलाया और फिर एक पेड़ से बांधकर जमकर पिटाई की। जानकारी के अनुसार सरकारी स्कूल में शिक्षकों ने कथित तौर पर बच्चों को फेल कर दिया था और कुछ लोगों को कम नंबर दिया था। इसी को लेकर छात्रों ने शिक्षकों की पिटाई कर दी।
सोेशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चों ने अपने टीचरों को पेड़ से बांध दिया है, जिसके बाद वो टीचर पिटाई कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार नौवीं की प्रैक्टिकल परीक्षा में कुल 36 छात्रा शामिल हुए थे, जिसमें ११ छात्र फेल हो गये, जिसके बाद वो टीचर की पिटाई कर रहे हंै। जानकारी के अनुसार नौवीं की प्रैक्टिकल परीक्षा में कुल ३६ छात्र शामिल हुए थे, जिसमें 11 छात्र फेल हो गये, जिसके बाद छात्रों ने फेल होने को लकर अपने शिक्षकों को जिम्मेदार ठहराया और नाराज छात्रों ने अपने गणित के टीचर और स्कूल के 2 स्टाफ मेंबर्स को पकड़कर एक पेड़ में बांध दिया और जमकर पिटाई की।
इस घटनापर दुमका के गोपीकंदर ब्लाक में पोस्टेड प्रखंड विस्तार अधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि उन्हें शिक्षकों को पेड़ से बांधकर पिटाई करने की सूचना मिली तो वह घटनास्थल पर पहुंचे और छात्रों से बात की। वहां जाने पर छात्रों ने आरेाप लगाया कि उन्हें प्रैक्टिकल परीक्षा में बहुत कम अंक दिये गये हैं। छात्रों का आरोप है कि कम नंबर के बारे में शिक्षकों से बात की गई लेकिन उन्हें सरकारी स्कूल में अपने शिक्षकों से संतोषजनक जवाब नहीं मिला था।
कांग्रेस नेत्री सतफ जफर ने इस मसले पर लिखा है कि यह स्थिति चिंताजनक है, जिस तरह से गत 8 सालों में भीड़ तंत्र की मानसिकता को बढ़ावा मिला है, वो भयावह है। यदि नंबर कम आने पर नवीं कक्षा के लड़की इस तरह के कृत्य को अंजाम दे रहे हैं तो इनके पीछे मॉब लींचर को माला पहनने वाला प्रोत्साहन साफ नजर आता है। राहुल नाम के ट्वीटर यूजर लिखते हैं कि देश सच में बदल रहा है, संतोष यादव नाम के ट्वीटर हैंडल से लिखा गया था। भारत का समाज किस स्तर पर पहुंच गया है, हिंसा को सामान्य बना दिया गया है।
सहदेव नाम के ट्वीटर यूजर हंसने वाली इमोजी के साथ कमेंट करते हैं। यह देखकर मास्टर बनने की कोई इच्छा ही खत्म हो गई है। अजीत कुमार लिखते हैं। अभी कैसे-कैसे देखने पड़ेंगे। शगुन नाम की एक ट्वीटर यूजर कमेंट करती हैं कि इसे ही घोर कलयुग कहा गया है। प्रदीप नाम के ट्वीटर यूजर गुस्से वाली इमोजी के साथ सवाल करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here