द न्यूज 15
नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के वैश्विक अध्ययन केंद्र के सर्वे में उत्तर प्रदेश में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दल की सरकार तथा पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने का अनुमान जताया गया है। इस केंद्र द्वारा हाल ही में किए गए उत्तर प्रदेश तथा पंजाब विधानसभा चुनावों के अध्ययन के लिए एक योजनाबद्ध, वैज्ञानिक तथा सोद्देश्यात्मक ऑनलाइन सर्वेक्षण किया गया। इस केंद्र ने यूपी में भाजपा और उसके सहयोगी संगठन को अधिकतम 334 तथा पंजाब में आम आदमी पार्टी को अधिकतम 70 सीटों पर जीत का अनुमान किया गया है।
वैश्विक केंद्र द्वारा चुनावी परिणाम का यह रुझान 1 फरवरी से 5 मार्च 2022 के दौरान उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभाओं के 55985 मतदाताओं तथा 10 फरवरी से 18 फरवरी 2022 के दौरान पंजाब की 117 विधानसभाओं के 10131 मतदाताओं के मत-व्यवहार पर किए गए अध्ययन पर आधारित है।
वैश्विक अध्ययन केंद्र द्वारा आयोजित इस चुनाव सर्वेक्षण में दिल्ली विश्वविद्यालय विभिन्न विभागों एवं कॉलेजों के लगभग 1000 विद्यार्थियों व शोधार्थियों ने कार्य किया। इन समस्त सर्वेक्षकों ने कुल 15 समन्वयकों की टीम के निर्देशन में ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से उत्तर प्रदेश के सात तथा पंजाब के एक चरण में मतदाताओं के मत-व्यवहार से संबंधित आंकड़ों का संकलन किया। इस सर्वेक्षण में उत्तर प्रदेश तथा पंजाब के विभिन्न विश्वविद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों, विद्यार्थियों तथा शोधार्थियों ने भी विशेष योगदान दिया है। केंद्र के निदेशक प्रो. सुनील के. चौधरी के अनुसार, उत्तर प्रदेश तथा पंजाब विधानसभा चुनाव सर्वेक्षण भारत की चुनावी राजनीति, विशेष रूप से मतदाताओं के मत-व्यवहार में हो रहे शांतिपूर्ण परिवर्तन को समझने का प्रयास है।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 : सर्वेक्षण परिणाम
राजनीतिक दल अनुमानित सीट मत प्रतिशत
भारतीय जनता पार्टी+ 334 55.3 फीसद
समाजवादी पार्टी+ 53 25.2 फीसद
बहुजन समाज पार्टी 4 7.9 फीसद
कांग्रेस 9 4.9 फीसद
निर्दलीय/अन्य 3 2.9 फीसद
नोटा 0 3.8 फीसद
कुल योग 403 100 फीसद
पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 : सर्वेक्षण परिणाम
राजनीतिक दल अनुमानित सीट मत प्रतिशत
कांग्रेस 29 23.5 फीसद
भारतीय जनता पार्टी+ 17 15.8 फीसद
शिरोमणि अकाली दल+ 0 6.8 फीसद
आम आदमी पार्टी 70 40.2 फीसद
निर्दलीय/अन्य 1 4.7 फीसद
नोटा 0 9 फीसद
कुल योग 117 100 फीसद
साइलेंट वोटर बन गया है मतदाता : प्रो.सुनील चौधरी
डीयू में वैश्विक अध्ययन केंद्र के निदेशक प्रो.सुनील चौधरी ने बताया कि उत्तर प्रदेश और पंजाब में चुनाव संपन्न होने से पहले ही कई पहलु हैं जिसे हमने अपने चुनावी सर्वे समीक्षा: 2022 में समेटा है। सर्वे के आंकड़ों में हमने पाया कि उत्तर प्रदेश में मौजूदा राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी की फिर से सरकार बनने व पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने की संभावना है। डीयू का वैश्विक अध्ययन केंद्र विगत 5 वर्षों से ‘समीक्षा’नाम से विभिन्न राज्यों में चुनाव अध्ययन कराता आया है। इसी कड़ी में केंद्र 2022 में भी उत्तर प्रदेश एवं पंजाब के विधानसभा चुनावों के अध्ययन के माध्यम से भारतीय चुनावी लोकतंत्र एवं मतदाताओं के मत व्यवहार में हो रहे महत्वपूर्ण किन्तु शांतिपूर्ण परिवर्तनों का अध्ययन करने का प्रयास किया है। केंद्र द्वारा किया गए विगत सर्वेक्षणों की भांति इस सर्वेक्षण की भी मुख्य विशेषता यह रही कि इसमें उत्तर प्रदेश एवं पंजाब के क्रमशः 403 एवं 117 विधानसभा सीटों से मत प्राप्त किए गए। इन समस्त चुनाव सर्वेक्षणों द्वारा यह तथ्य स्थापित हुआ है कि भारतीय मतदाता ‘साइलेंट वोटर’ बन गया है। यह साइलेंट वोटर अपनी चुनावी प्राथमिकता को उजागर किए बिना अपने मत के रूप में व्यक्त करता है।