समस्तीपुर। शहर के प्रतिष्ठित मेडिकाना हॉस्पिटल के संचालक डॉ. राजीव कुमार मिश्रा उर्फ गुडडू जी का पटना के फोर्ड अस्पताल में निधन हो गया। उनके निधन की खबर से पूरे समस्तीपुर शहर में शोक की लहर दौड़ गई।
डॉ. राजीव मिश्रा प्रसिद्ध चिकित्सक स्वर्गीय डॉ. आर. पी. मिश्रा के पुत्र थे। वे अपने मृदुभाषी स्वभाव और मिलनसार व्यक्तित्व के लिए जाने जाते थे। समाज के हर वर्ग के लोगों से उनका गहरा जुड़ाव था और वे हमेशा जरूरतमंदों की मदद के लिए तत्पर रहते थे।
उनके निधन पर सामाजिक कार्यकर्ता एवं एनजीओ संघ बिहार के सचिव एडवोकेट संजय कुमार बब्लू ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि “भगवान से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को शांति दें और परिवार को इस अपार दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें।”
उन्होंने बताया कि मात्र दो दिन पहले, 1 मार्च 2025 को, एक जन्मदिन समारोह में उनकी डॉ. राजीव मिश्रा से लंबी बातचीत हुई थी और उन्होंने साथ में भोजन भी किया था। यह विश्वास कर पाना कठिन है कि जो व्यक्ति इतने हंसमुख और ऊर्जावान थे, वे अब हमारे बीच नहीं रहे।
डॉ. राजीव मिश्रा के निधन की खबर से मित्रों, शुभचिंतकों और अस्पताल से जुड़े लोगों में गहरा दुख है। उनकी अंतिम यात्रा में स्थानीय लोग और चिकित्सक समुदाय शामिल होकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
समस्तीपुर की चिकित्सा और समाजसेवा के क्षेत्र में डॉ. राजीव मिश्रा का योगदान अविस्मरणीय रहेगा।