तुरकौलिया में डॉ. एबी हॉस्पिटल का शुभारंभ

 6 बेड वाले आईसीयू की सुविधा उपलब्ध

तुरकौलिया (मोतिहारी)। मोतिहारी-अरेराज मुख्य सड़क पर स्थित बैरिया बाजार के समीप डॉ. एबी हॉस्पिटल का शुभारंभ किया गया। इसका उद्घाटन एमएलसी महेश्वर सिंह, डॉ. तरुण विजय और डॉ. यूएस पाठक ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

आधुनिक सुविधाओं से लैस अस्पताल:

इस मौके पर एमएलसी महेश्वर सिंह ने कहा कि तुरकौलिया में 6 बेड वाले आईसीयू अस्पताल का खुलना एक बड़ी उपलब्धि है। अब आपातकालीन स्थिति में मरीजों को त्वरित इलाज मिल सकेगा। इस अस्पताल में आधुनिक मेडिकल उपकरणों के साथ-साथ करीब आधा दर्जन चिकित्सकों की टीम मौजूद है, जो उच्चस्तरीय चिकित्सा सेवा प्रदान करेगी।

उन्होंने कहा कि तुरकौलिया धीरे-धीरे मेडिकल हब के रूप में विकसित हो रहा है, जिससे लोगों को इलाज के लिए दूसरे शहरों की ओर पलायन नहीं करना पड़ेगा। खासकर गांव-देहात और दूर-दराज से आने वाले मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।

किफायती दरों पर इलाज और सस्ती दवाएं:

डॉ. बेबी आलम, पूर्व मुखिया एवं एबी हॉस्पिटल की डायरेक्टर, ने कहा कि इस अस्पताल को सेवा भावना और किफायती इलाज के उद्देश्य से शुरू किया गया है। आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को विशेष छूट दी जाएगी, और दवाएं भी सस्ते दामों पर उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने कहा कि डॉक्टर को धरती पर भगवान का दूसरा रूप माना जाता है, और यह अस्पताल इस भावना को साकार करने का प्रयास करेगा।

अतिथियों का सम्मान समारोह:

उद्घाटन समारोह में आए एमएलसी महेश्वर सिंह, डॉ. यूएस पाठक और डॉ. तरुण विजय को बुके और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। चिकित्सक दंपति डॉ. अफजल आलम और डॉ. बेबी आलम ने इस अवसर पर सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

शुभारंभ समारोह में गणमान्य लोगों की उपस्थिति:

इस अवसर पर अनवर आलम अंसारी, सुभाष सिंह, डॉ. मोबिना खातून, डॉ. तबरेज आलम, संजय सिंह, मुन्ना दुबे, प्रेमशंकर पासवान, अवधेश सहनी, अच्छेलाल सिंह, शेख मुख्तार, पैक्स अध्यक्ष ललन सहनी, आरिफ आलम, फारूक आजम, नजरे आलम, तहसील अख्तर, सद्दाम आलम, अजमल कमाल उर्फ लाल सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *