दहेज लालचियों ने शादी शुदा महिला की कर दी हत्या

0
4

पति और ससुर को लिया गया हिरासत में

समस्तीपुर। जिले के वारिसनगर ब्लॉक के अंतर्गत मथुरापुर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 13 में दहेज लालचियों ने एक शादी शुदा महिला को फंदे से लटकाकर मौत की नींद सुला दी। मृतिका महिला की पहचान मथुरापुर वार्ड संख्या 13 निवासी सूरज साह की 30 वर्षीय पत्नी चांदनी कुमारी के तौर पर की गई है। बताया जाता है कि 2021 ई में मुजफ्फरपुर जिला के आमगोला मोहल्ला निवासी भैयालाल साह अपने पुत्री की शादी में अपने हैसियत के मुताबिक दहेज दिया था। बाद में चांदनी कुमारी के ससुराल वालों ने चार लाख रुपया और एक मोटरसाइकिल की मांग कर रहे थे जिसे चांदनी कुमारी के पिता उक्त सामान और नगद राशि देने में सक्षम नहीं थे। ससुराल वाले द्वारा चार लाख रुपया और मोटरसाइकिल नहीं मिलने पर चांदनी कुमारी को प्रताड़ित करने लगे। शुक्रवार की अहले सुबह चांदनी कुमारी का लाश घर में पंखे से लटका मिला। चांदनी के शरीर पर चोट के निशान था। इधर जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी मुकेश कुमार मौके पर पहुंचे और त्वरित कार्रवाई करते हुए पति सूरज साह एवं ससुर राजेंद्र साह को दबोच लिया है। वहीं फोरेंसिक जांच टीम मौके पर पहुंच कर साक्ष्य इकट्ठा कर के ले गया। इधर घटना की जानकारी मिलने पर डीएसपी टू विजय महतो मौके पहुंचे और अपने स्तर से जांच पड़ताल शुरु कर दी है। पूछे जाने पर डीएसपी टू ने पुष्टि करते हुए बताया कि यह हत्या दहेज को लेकर की गई है। उन्होंने बताया कि महिला आठ माह की गर्भवती भी है। उन्होंने पुष्टि करते हुए बताया कि मृतका का पति और ससुर को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने बताया कि विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here