जामुड़िया : (संवाददाता अनूप जोशी) आसनसोल लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज ही गई है।वही चुनाव प्रचार में सबसे आगे सत्तधारी दल तृणामुल कांग्रेस की ओर से चुनाव प्रचार तेजी से चलाया जा रहा है।आसनसोल लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस द्वारा तत्कालीन सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के नाम की घोषणा के बाद तृणमूल समर्थकों द्वारा दीवार लेखन के साथ ही चुनाव प्रचार तेज गति से शुरू कर दिया गया है।वही अब तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्तो द्वारा घर घर जाकर लोगों के बीच प्रचार किय जा रहा है।इस दौरान लोगो को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा लोगो को दी गई सुविधा व योजनाएं के विषय में जनता को जानकारी प्रदान किया जा रहा है। जामुड़ीया विधानसभा क्षेत्र के केंदा ग्राम पंचायत के विभिन्न क्षेत्रों में तृणमूल कांग्रेस की ओर से घर घर प्रचार अभियान चला चुनाव प्रचार किया जा रहा है।इस दौरान तृणमूल कांग्रेस के केंदा अंचल अधाक्ष्य संदीप बनर्जी उर्फ बीजू ने प्रचार के दौरान लोगो को लखी भंडार के तहत मिलने वाले लाभ सहित रूपोश्री,कान्याश्र, सबूज साथी आदि प्रकल्पों को सुचारू रूप से चालू रखने के लिए तृणमूल कांग्रेस का साथ लोकसभा चुनाव में खुलकर देना होगा।घर घर प्रचार अभियान के दौरान तृणमूल कांग्रेस नेता देवासिश चटर्जी,उमेश राम,मनोज यादव,सरोवर राम,पंचायत समिति सदस्य तानिया चक्रवर्ती सहित तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्त्ता और समर्थक मौजूद रहे