Warning: Undefined array key "HTTPHOST" in /home4/lmjfjqmy/public_html/thenews15-in/wp-content/themes/Newspape/functions.php on line 48
Dog havoc : बच्चों को मरने के लिए नहीं छोड़ सकते, नोएडा अथॉरिटी पर फूटा लोगों का गुस्सा – The News15
Home दिल्ली-NCR Dog havoc : बच्चों को मरने के लिए नहीं छोड़ सकते, नोएडा अथॉरिटी पर फूटा लोगों का गुस्सा

Dog havoc : बच्चों को मरने के लिए नहीं छोड़ सकते, नोएडा अथॉरिटी पर फूटा लोगों का गुस्सा

0
Dog havoc : बच्चों को मरने के लिए नहीं छोड़ सकते, नोएडा अथॉरिटी पर फूटा लोगों का गुस्सा

सोसायटी के लोगों ने कहा-तो मजबूर हो जाएंगे प्रदर्शन करने को

अगर वो अपनी कही बात को पूरी करते हैं तब ही हमें संतोष होगा वरना हम फिर प्रदर्शन करते रहेंगे। सोसायटी में ११ कुत्ते हैं और बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। लोग स्ट्रे ड्राग्स से परेशान नजर आए। नोएडा में कुत्ते के काटने से एक साल के बच्चे की मौत के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। नोएडा सेक्टर 100 में लोगों ने घटना के विरोध में प्रदर्शन किये और सड़क जाम की। नोएडा अथॉरिटी की ओएसडी इंदु प्रकाश ने कहा कि अथारिटी जल्द ही स्ट्रे डाग्स के लिए ४ शेल्टर होम बनवाएगा। उन्होंने कहा कि हम स्ट्रे डाग्स के लिए 4 शेल्टर होम बनाने जा रहे हैं। कार्य प्रगति पर है। हमने साल 2017 में कुत्तों की नसबंदी शुरू की थी और 40000 कुत्तों की नसबंदी अब तक की जा चुकी है। जिस तरह हमने गायों के लिए शेल्टर होम बनाए उसी तरह कुत्तों के लिए भी हम शेल्टर होम बनवाएंगे।

हालांकि नोएडा में हाउसिंग सोसायटी के लिए अथारिटी के इस आश्वासन से नाखुश दिखे और अपना प्रदर्शन जारी रखा। एएनआई से बातचीत में एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा कि हम अथॉरिटी से संतुष्ट नहीं है। स्ट्रे डॉग्स शेल्टर होम में जा रहे हैं लेकिन जब वो वापस आते हैं तो उनमें कोई बदलाव नहीं होता है। हम इस मुद्दे को साल 2018 से ही उठा रहे हंै लेकिन कुछ भी नहीं हुआ है। यही रहने वाली प्रियंका ने कहा कि अथॉरिटी ने सभी कुत्तों को पकड़ कर उन्हें शेल्टर होम भेजने का फैसला किया है। अगर वो अपनी कही बात को पूरी करते हैं तब ही हमें संतोष होगा वरना फिर प्रदर्शन करते रहेंगे। सोसायटी में ११ कुत्ते हैं और बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। अगर हमारे मुद्दों पर ध्यान पर ध्यान दिया गया तो यह ठीक है वरना हम फिर प्रदर्शन करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here