डाक्टरो का संगठन एन.आई.एम.ए और आई.ए.एम.ए ने संयुक्त रूप से रोड पर प्रदर्शन कर फांसी की मांग की 

बिट्टू कुमार
पश्चिम चम्पारण/बेतिया। कोलकता बलात्कार केस पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए पश्चिमी चम्पारण के डाक्टरो का संगठन एन.आई.एम.ए और आई.ए.एम.ए द्वारा संयुक्त रूप से एन.आई.एम.ए (निमा) के जिला अध्यक्ष डा० मो. शाहनवाज हुसैन के नेतृत्व में शाहीन हॉस्पिटल से लेकर खुदा बॉक्स चौक हॉस्पिटल रोड एवं शहर के विभिन्न चौक चौराहा पर उतर कर पीड़िता को न्याय देने के माँग के साथ ही डॉक्टरों को सुरक्षा मुहैया कराने के भी माँग किए।

पश्चिमी चम्पारण के डाक्तरों ने बुलाए गए बंद का सर्मथन करते हुए सभी सरकारी और गैर सरकारी डाक्टरो ने अपने क्लिनिक बंद रखें। बेतिया के सैकड़ो डाक्टर इस धरना प्रदर्शन में मौजूद रहे। वही डॉक्टर इकराम ने कहा कि डॉक्टर महिला को रेप कर के हत्या कर दी जा रही है और हत्यारा रेपीट्स पकड़ा नहीं जाता है और सीसीटीवी भी लगा है फिर भी वहां के पुलिस नहीं पकड़ पाती है यह काफी दुख की बात है। इस दौरान निमा के जिला अध्यक्ष डॉ शहनवाज ने कहा कि डॉक्टर अपने पूरे मेहनत लगाकर मरीजों को इलाज करता है और डॉक्टर को इस तरह से रेप कर कर मार दिया जाता है यह काफी शर्मनाक है अगर रेप पीड़िता का इंसाफ नहीं मिलता है और रैपिड को फांसी की सजा नहीं दी जाती है तो संगठन के निर्देशानुसार धरना प्रदर्शन करते रहेंगे। डॉ मुजिबुल रहमान ने कहा कि आए दिन डॉक्टर के साथ ऐसी घटना होती है इसलिए हम लोग निमा के बैनर तले यह रैली निकाले हैं की रैपिड को पकड़ कर जल्द से जल्द फांसी की सजा हो। धरना मे डा० मो. इकराम, डा० अनिल कुमार, डा0 मो. शाहनवाज, डा० आलम, डा० मुजिबुल रहमान, डा० वाहिद एकबाल डा० सुमित कुमार, डा० राजीव रंजन, डा० सकीउल्लाह डा० आमिर आलम, डा० शाहिद हुसैन, डा0 राजेश डा० आमिर हसन, डा० डी०पी० सिंह, डा० मिनहाज कलिम, डा० जावेद, डा० जमिल अख्तर आदि डाक्टर शामिल थे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *