Site icon The News15

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा डॉक्टर दिवस का आयोजन

 अनूप जोशी

रानीगंज-रानीगंज आई हॉस्पिटल के स्थित आईएमए सभागार में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की ओर से डॉक्टर दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्गापुर आईक्यू सिटी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल रघुनाथ मिश्रा,आईएमए के अध्यक्ष डॉक्टर चैताली बसु,सचिव पियाली दास गुप्ता, कोषाध्यक्ष डॉ सुमित अग्रवाल, डॉ राजेश संथालिया, डॉ अनिर्वान घोष, डॉ सुरेश कुमार, डॉ केएल केसरी सहित कई चिकित्सक मौजूद थे।
दुर्गापुर आईक्यू सिटी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल रघुनाथ मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री डॉ बिधान चंद्र राय के जन्मदिन के अवसर पर डॉक्टर दिवस मनाया जाता है। प्रत्येक चिकित्सक प्रतिदिन अपने मरीज की जान बचाने और उपचार में अपना समय देते हैं,और उनके इस समर्पण को लोग मानते हैं।
इस अवसर पर गोल्ड मेडलिस्ट स्त्री रोग विशेषज्ञ देवाशीष भट्टाचार्य एवं सुवर्णा भट्टाचार्य के पुत्र अनीज भट्टाचार्य को मेडिकल परीक्षा में रैंक लाने और दिल्ली मेडिकल एम्स में दाखिला होने के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया। चेन्नई मेडिकल कॉलेज से डेंटिस्ट्री में एमएस की डिग्री प्राप्त करने वाले डॉक्टर शिखा गुप्ता को भी सम्मानित किया गया।
डॉक्टर चैताली बसु ने कहा डॉक्टर दिवस के अवसर पर हम सभी एकत्र होकर इस दिवस का पालन करते हैं और चिकित्सकों के योगदान को सराहते हैं।सचिव पियाली दास गुप्ता एवं कोषाध्यक्ष डॉ सुमित अग्रवाल ने भी डॉक्टर दिवस का महत्व बताया।
डॉ सुमित अग्रवाल ने कहा इस दिवस का उद्देश्य समाज में चिकित्सकों की भूमिका और उनके समर्पण को उजागर करना है।
कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ चिकित्सक डॉ एस महमिया को भी सम्मानित किया गया। यह दिन चिकित्सकों के समर्पण और सेवा के प्रति आभार व्यक्त करने का अवसर प्रदान करता है।

Exit mobile version