द न्यूज फिफ्टीन/मौ० याकूब
बिजनौर। नवागत जिलाधिकारी श्रीमती जसजीत कौर ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद जनपद के प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के सभी सम्मानित पत्रकारों से रूबरू होकर जिले की समस्याओं और विकास कार्यों को लेकर वार्ता की। जिलाधिकारी ने पत्रकार बंधुओं को अपना परिचय देने के बाद कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य उनकी प्राथमिकता में शामिल रहेंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षा मजबूत होगी, तो समाज विकास की ओर अग्रसर होगा। जिले में शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर ठोस कार्य किया जाएगा। वहीं, गर्भवती महिलाओं, कुपोषण, बाल विकास आदि के कार्य प्रमुखता के साथ कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं एवं कार्यक्रमों को प्राथमिकता के साथ पूरा कराया जाएगा। पत्रकारों से वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि वह शासन की योजनाओं के गुणवत्तापूर्ण संचालन के लिए प्राथमिकता से कार्य करेंगी। उनका मकसद गरीब असहाय पात्रों को योजना का लाभ दिलाना तथा पंक्ति के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को भी शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ उपलब्ध कराना है। जिलाधिकारी श्रीमती कौर द्वारा इस अवसर पर पत्रकार बंधुओं द्वारा उठाई गई समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना गया तथा पूरी गुणवत्ता के साथ उनका निराकरण करने के लिए भी आश्वस्त किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह, वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार सिंह, डिप्टी कलेक्टर हर्ष चावला, डिप्टी कलेक्टर/सूचना अधिकारी आशुतोष जैसवाल सहित प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सम्मानित प्रेस प्रतिनिधि मौजूद रहे।