ऋषि तिवारी
नोएडा। राजकीय जिला संयुक्ति चिकित्सालय सेक्टर 39 नोएडा में स्थित रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया और इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने किया है। इस दौरान जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने स्वयं रक्तदान कर आमजन को रक्तदान के लिए जागरूक भी किया।
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया है कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता है। रक्तदान को महादान कहते हैं, क्योंकि यह दान दूसरों की जिंदगी बचाने के साथ ही खुद के स्वास्थ्य को भी दुरुस्त करता है। लोगों में रक्तदान को लेकर विभिन्न प्रकार की भ्रांतियां हैं कि रक्तदान करने से उन्हें कमजोरी आएगी। वह मेहनत का काम नहीं कर पाएंगे। हकीकत में ऐसा बिल्कुल भी नहीं होता है। हर स्वस्थ व्यक्ति को तय समय पर रक्तदान अवश्य करना चाहिए।
इससे अधिक पुण्य का काम कोई और नहीं हो सकता है। रक्तदान से शरीर में आयरन का संतुलन बना रहता है और हृदय रोग, कैंसर जैसे घातक बीमारियों का खतरा भई कम होता है। रक्तदान करने से हमारा शरीर 24 घंटे के भीतर दोबारा नया रक्त बना लेता है।