मुजफ्फरपुर। आगामी गणतंत्र दिवस के सफल और सुचारु आयोजन को लेकर जिला पदाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में समारोह की तैयारी के लिए विभिन्न टीमों का गठन कर दायित्वों का निर्धारण किया गया। जिला पदाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को कार्य समय पर पूरा करने का सख्त निर्देश दिया।
गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह सिकंदरपुर स्टेडियम में आयोजित होगा। इसमें झंडोत्तोलन, परेड और झांकियों का प्रदर्शन होगा। सरकारी योजनाओं और जनकल्याणकारी कार्यक्रमों पर आधारित झांकियों की तैयारी के लिए पंचायती राज, उत्पाद, आईसीडीएस, जीविका, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, और पुलिस विभाग को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इन झांकियों की मॉनिटरिंग उप विकास आयुक्त और डीआरडीए डायरेक्टर करेंगे।
18 से 23 जनवरी तक परेड की तैयारी होगी और 24 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन होगा। परेड की सभी व्यवस्थाओं के लिए पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय को निर्देशित किया गया। इसके अलावा, सांस्कृतिक कार्यक्रम 26 जनवरी की शाम 3:30 से 5:30 बजे तक नगर भवन में स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। इसकी समुचित व्यवस्था जिला शिक्षा पदाधिकारी और कला-संस्कृति पदाधिकारी सुनिश्चित करेंगे।
विधि व्यवस्था, यातायात और पार्किंग की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। भवन निर्माण विभाग को रंग-रोगन और बैरिकेडिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई, जबकि सिविल सर्जन को मेडिकल टीम की तैनाती के निर्देश दिए गए।
इस बैठक में अपर समाहर्ता (राजस्व) श्री संजीव कुमार, जिला बंदोबस्त पदाधिकारी श्री फिरोज अख्तर, सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री अजय कुमार सिंह और अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।