Diwali Accident : बस में दीया जलाकर सोए ड्राइवर और कंडक्टर, आग लगने से दोनों जल गये जिंदा

0
205
Spread the love

राजधानी रांची के कांटाटोली स्थित खादगड़ा बस स्टैंड में भीषण हादसा हुआ। बस स्टैंड में खड़ी बस में आग लग जाने से चालक और सह चालक की मौत हो गई। मृतकों की पहचान मदन और इब्राहिम के रूप में हुई है। राजधानी रांची के कांटाटोली स्थित खादगड़ा बस स्टैंड में भीषण हादसा हुआ। बस स्टैंड में खड़ी बस में आग लग जाने से चालक ओैर सह चालक की मौत हो गई। मृतकों की पहचान मदन और इब्राहिम के रूप में हुई है। मदन बस का चालक था वहीं इब्राहिम बस में बतौर खलासी का काम करता था। बताया जाता है कि दोनों बस के अंदर ही सो गये थे तभी हादसा हो गया।

बस में दीया जलाकर अंदर सो गये थे

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मदन और इब्राहिम दीया जलाकर बस के भीतर ही सो गये थे। आशंका व्यक्त की जा रही है कि दीये की वजह से बस में आग लगी। चूंकि इब्राहिम और मदन गहरी नींद में थे तो वक्त रहते उनको आग लगने का पता नहीं चला। जब तक वे कुछ समझ पाते, बस धू-धूकर जलने लगी। आग इतनी भीषण थी कि उन्हें बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिल सका। दोनों की जलकर मौत हो गई। घटनास्थल से जो तस्वीरें सामने आई है वे विचलित करने वाली हैं।

दर्दनाक हदासे में बस स्टैंड में हड़कंप

दिवाली वाले दिन हुए इस दर्दनाक हादसे ने बस स्टैंड में काम करने वाले सभी कर्मचारियों को हिलाकर रख दिया है। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस छानबीन में जुटी है। शवों को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here