समस्तीपुर में जिलाधिकारी ने लगाया जनता दरबार, सुनीं जनता की समस्याएं

0
5
Spread the love

समस्तीपुर। जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने शुक्रवार को समाहरणालय सभागार, समस्तीपुर में जनता दरबार का आयोजन किया। इस दौरान राजस्व, पंचायती राज, ग्रामीण विकास, सामाजिक सुरक्षा, आईसीडीएस, अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण विभाग सहित विभिन्न विभागों से जुड़ी शिकायतों को सुना गया।

समस्याओं के समाधान के लिए दिए गए निर्देश:

जिलाधिकारी ने प्रत्येक परिवाद को गंभीरता से सुना और उनके त्वरित समाधान के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनता की शिकायतों का शीघ्र निस्तारण हो और किसी भी मामले में लापरवाही न बरती जाए।

अधिकारियों की मौजूदगी में हुआ समाधान:

जनता दरबार में अपर समाहर्ता अजय कुमार तिवारी, अपर समाहर्ता (लोक शिकायत निवारण) शशिकांत पासवान सहित विभिन्न विभागों के संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here