जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक, बेतिया ने मंडल कारा बेतिया का किया औचक निरीक्षण

0
23
Spread the love

मंडल प्रशासन को दिया आवश्यक दिशा-निर्देश 

बिट्टू कुमार
पश्चिम चम्पारण/बेतिया। जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय एवं पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन कुमार द्वारा मंडल कारा बेतिया का औचक निरीक्षण किया गया तथा मंडल प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने जेल अधीक्षक को निर्देश दिया कि जेल मैनुअल के अनुरूप मंडल कारा में सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि समूचे मंडल कारा में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि मंडल कारा के बंदियों के संदिग्ध गतिविधि की सूचना प्राप्त होने पर त्वरित गति से सख्ती के साथ कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने निर्देश दिया कि बंदियों को निर्धारित समय एवं मेन्यू के अनुरूप भोजन की व्यवस्था सहित महिला बंदियों एवं उनके साथ रह रहे बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जाय। सभी बंदियों विशेषकर महिला बंदियों एवं उनके बच्चों की नियमित स्वास्थ्य जाँच सहित इम्यूनाइजेशन पर ध्यान दिया जाय। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय, पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन, अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधन रामानुज प्रसाद सिंह, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अमरेन्द्र कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, बेतिया सदर विनोद कुमार, वरीय उप समाहर्ता-सह-जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी, रोचना माद्री, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा सुजीत कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here