जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक संपन्न

0
8
Spread the love

 राहत भुगतान पर जोर

मुजफ्फरपुर। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की चतुर्थ बैठक सोमवार को समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी सदस्यों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं और सुझाव एवं फीडबैक प्राप्त किए।

बैठक के दौरान बताया गया कि नवंबर 2024 तक 36 मृतक आश्रितों को पेंशन का भुगतान किया गया है। अक्टूबर 2024 से प्राप्त 60 मामलों में अत्याचार राहत अनुदान की स्वीकृति एवं भुगतान की कार्रवाई पूरी की गई। साथ ही, 114 आरोप पत्रों पर स्वीकृति एवं भुगतान सुनिश्चित किया गया है। जिलाधिकारी ने लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया।

पोर्टल के माध्यम से अब तक 1099 कांडों में प्रथम किस्त और 347 मामलों में द्वितीय किस्त का भुगतान किया गया है। जिलाधिकारी ने संवेदनशीलता से थानावार समीक्षा कर प्रगति लाने पर जोर दिया। साथ ही, अधिनियम की जागरूकता बढ़ाने के लिए जिला व प्रखंड मुख्यालयों में होर्डिंग्स लगाने का निर्देश दिया।

बैठक में उप विकास आयुक्त श्री श्रेष्ठ अनुपम, अनुमंडल पदाधिकारी सुश्री श्रेयाश्री, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री अनिल प्रसाद, और समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here