The News15

जिला करनाल ब्राह्मण सभा रजि. के चुनाव की तारीख घोषित

Spread the love

करनाल, (विसु)। जिला करनाल ब्राह्मण सभा रजि. के आगामी त्रिवार्षिक चुनाव (2024 से 2027) की तैयारियां शुरू हो गई हैं। 22 दिसंबर दिन रविवार को 55 कोलिजियम की मतदाता सूची का प्रकाशन प्रातः: 10.00 बजे ब्राह्मण धर्मशाला सामने कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज करनाल में किया जाएगा और प्रधान, उप प्रधान, महासचिव, सचिव, कोषाध्यक्ष एवं 6 कार्यकारिणी सदस्यों सहित 11 सदस्यीय कार्यकारिणी का चुनाव आगामी 9 मार्च 2025 दिन रविवार को होगा। इससे पहले पांच चरणों में 55 कोलिजियम सदस्यों के पहले चरण का चुनाव 15 जनवरी दिन बुधवार, दुसरे चरण का चुनाव 16 जनवरी दिन वीरवार, तीसरे चरण का चुनाव 17 जनवरी दिन शुक्रवार, चौथे चरण का चुनाव 18 जनवरी दिन शनिवार, पांचवें चरण का चुनाव 19 जनवरी दिन रविवार को होंगे और उसी दिन मतदान के पश्चात पांचों चरणों की गिनती की जाएगी। 7 अगस्त 2024 दिन बुधवार को चुनाव के लिए नियुक्त चुनाव अधिकारी श्री संजय शर्मा राजेपुर व सह चुनाव अधिकारी एडवोकेट गौरव शर्मा कोहंड ने चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। जिला करनाल ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा बड़ौता ने कार्यकारिणी एवं आम सभा की मीटिंग के बाद बताया कि बीती 7 अगस्त 2024 को जिला कार्यकारिणी एवं आम सभा की बैठक में जिला करनाल ब्राह्मण सभा के चुनाव की चर्चा हुई। इसी दिन चुनाव अधिकारी व सह चुनाव अधिकारी नियुक्त कर दिए गए। चुनाव अधिकारी द्वारा त्रिवार्षिक चुनाव कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी जल्दी जारी की जाएगी। जिला करनाल ब्राह्मण सभा रजि. का चुनाव फर्म एंड सोसाइटीज एक्ट 2012 के अनुसार हर 3 साल के बाद होता है। सुरेन्द्र शर्मा बड़ौता ने बताया कि सभा के आजीवन सदस्यों की संख्या कुल 5336 है जो मतदान द्वारा चुनाव से 55 कोलिजियम सदस्यों को चुनेंगे और चुने हुए 55 कोलिजियम सदस्य प्रधान, उप प्रधान, महासचिव, सचिव, कोषाध्यक्ष एवं 6 कार्यकारिणी के सदस्य चुनेगे। जिला करनाल ब्राह्मण सभा की वर्तमान कार्यकारिणी एवं आम सभा ने चुनाव अधिकारी व सह चुनाव अधिकारी से अनुरोध किया कि फर्म एंड सोसाइटीज एक्ट 2012 के तहत जिला करनाल ब्राह्मण सभा रजि. का चुनाव 55 कोलिजियम एवं प्रधान, उपप्रधान, महासचिव, सचिव, कोषाध्यक्ष एवं 6 कार्यकारिणी के सदस्यों का चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण करवाया जाए। इस मौके पर श्री सुशील गौतम उपाध्यक्ष, श्री रामकरण शर्मा महासचिव, श्री मुकेश शर्मा कोषाध्यक्ष, कार्यकारिणी सदस्यों में श्री सत्यपाल शास्त्री, श्री गुलाब शर्मा, श्री प्रमोद शर्मा, श्री वेद प्रकाश शर्मा, श्री राजेश शर्मा, श्री संजय शर्मा राजेपुर चुनाव अधिकारी एवं एडवोकेट गौरव शर्मा कोहंड सह चुनाव अधिकारी, श्री देवेन्द्र त्यागी, श्री राज कुमार घीड, श्री प्रेम चंद ब्लाक अध्यक्ष, श्री सचिन भारद्वाज, श्री नाथी राम ब्लाक अध्यक्ष, श्री सलिन्दर शर्मा, श्री विनोद शर्मा, श्री नरेन्द्र शर्मा आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।