करनाल, (विसु)। जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष, चन्द्रशेखर ने सोमवार को नारी निकेतन का दौरा किया। जहां उन्होंने रह रही महिलाओं से बातचीत की और उन्हे प्रदान की जा रही सुविधाओं का निरीक्षण किया। इसके अलावा उन्होने श्रद्धानंद बाल आश्रम और एम डी डी बाल भवन पहुंचकर वहां बच्चो को प्रदान की जा रही सुविधाओं का जायजा लिया। वहीं उन्होंने बच्चों से बातचीत की व उन्हे पढ़ने के लिए उपन्यास पुस्तके प्रदान की।
इसके पश्चात जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष, चन्द्रशेखर, प्लेस ऑफ सेफ्टी, पहुंचे जहा रह रहे ज्यूविनायलो से बातचीत की और उन्हे प्रदान की जा रही सुविधाओं का निरीक्षण किया व उन्हें पढ़ने के लिए उपन्यास पुस्तके प्रदान की।