गोरौल के पिरोई पंचायत में 305 परिवारों के बीच डस्टबिन का वितरण

0
6
Spread the love

 वैशाली। गोरौल के पिरोई समसुद्दीन पंचायत में स्वच्छता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सोमवार को 305 परिवारों के बीच डस्टबिन का वितरण किया गया। प्रत्येक परिवार को दो डस्टबिन – एक नीला और एक हरा – दिया गया, जिससे कचरा प्रबंधन को सुगम बनाया जा सके।

पंचायत के मुखिया एवं प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि इस माह के अंत तक पंचायत के सभी वार्डों में डस्टबिन का वितरण पूरा कर लिया जाएगा। इसके अलावा, गली-मोहल्लों में सार्वजनिक कचरा पात्र भी लगाए जाएंगे। पंचायत में कचरे के नियमित उठाव की व्यवस्था पहले से ही जारी है, बावजूद इसके प्रत्येक घर में भी डस्टबिन देने की पहल की गई है।

डस्टबिन वितरण कार्यक्रम में स्वच्छता पर्वेक्षक प्रीति कुमारी, उप मुखिया रंगीला देवी, रामानंद पासवान, नरेश राम, संतोष कुमार, अखिलेश कुमार सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here