द न्यूज फिफ्टीन
किरतपुर। मुस्लिम फंड किरतपुर की शाखा भोजपुर में गरीब बेसहारा लोगों को कम्बल वितरित किये गए। मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाज सेवी एंव प्रबंध समिति के जिम्मेदार वजाहत उल्लाह खान ने कहा कि ठिठुरती ठंड में कम्बल बांटना फण्ड का पुण्य का कार्य है। उनके द्वारा गरीबों को कम्बल दिये गए। उन्होंने कहा कि वास्तव में ठंड से बचाने का प्रयास किया गया है।
सोमवार को गांव भोजपुर में स्थित मुस्लिम फण्ड की शाखा द्वारा कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर वजहात उल्लाह खान मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि ऐसे कड़ाके की सर्दी में गरीब मजदूर लोगों की मदद करना दुनिया में भी और आख़िरत में भी सवाब कमाने का काम है। शाखा प्रबंधक शहाब अतहर खां उर्फ कल्लू खां ने कहा कि मरहूम राजा गंजन्फ्फर अली खान के सपनों को मुस्लिम फंड कमेटी के सदर साईम राजा साकार कर रहे हैं। यह मरहूम राजा साहब की शूरु की गई स्कीम है जिसे साईम राजा के संरक्षण में आज भी जारी है। शहाब अतहर खान ने कहा कि वर्तमान में हमारे सदर साईम राजा के नेतृत्व में मुस्लिम फण्ड ऊंचाइयों को छू रहा है। उन्होंने सदर की भुरि भुरि प्रशंसा की। शाखा प्रबंधक शहाब अतहर खान ने क्षेत्रीय जनता से सहयोग की अपेक्षा की और कहा कि खाताधारकों का सहयोग से ही हम यहां तक पहुंचे हैं। क्षेत्रीय जनता का मैं दिल से आभारी हूं। वजाहतुल्ला खान की अध्यक्षता एंव शेख मौ० जाहिद के संचालन में आयोजित कम्बल वितरण कार्यक्रम में शाखा प्रबंधक शाहब अतहर खान, सचिव मुंशी हसीनुद्दीन, जीएम अकीलूउद्दीन, राशिद खान, कामरान युसूफ, दीपक कुमार, नवनीत शर्मा, आसिफ हुसैन, डॉक्टर खिजर जावेद खान, सलीम मलिक, लईक अहमद, हकीम मुकसित खान, नसीम अर्शी, जावेद खान, संतराम, डॉक्टर यशपाल, प्रधान पति बीरबल, साजिद मलिक, कल्लू सिंह सारंग, वकील अहमद, पूर्व प्रधान मुशर्रफ हुसैन, यासीन प्रधान, जगदेव सिंह रावत, वेदपाल सिंह, बिट्टू प्रधान आदि रहे।