संजीवनी हॉस्पिटल द्वारा संचालित डायलिसिस सेंटर का किया उद्घाटन

0
45
Spread the love

सुषमा
नालासोपारा। विकास पुरुष मा. हितेंद्र ठाकुर (अप्पा) की प्रमुख उपस्थिति में कार्य सम्राट युवा विधायक मा. क्षितिज हितेंद्र ठाकुर जी द्वारा के. एम.पी. डी. हाईस्कूल, तुलींज रोड, नालासोपारा पूर्व में किया गया है और इस समय बड़े सेठ, दीपक ठाकुर (बंधु सेठ), प्रथम महापौर राजीव पाटिल (नाना), पूर्व उपमहापौर उमेश नाईक, पूर्व स्थाई समिति सभापति अजीब पाटिल, पूर्व सभापति पंकज ठाकुर, वसई जनता सहकारी बैंक के चेयमैन और संजीवनी हॉस्पिटल के प्रबंधक महेश देसाई, युवा विकास आघाड़ी कार्याध्यक्ष सिद्धार्थ ठाकुर (चीकू दादा), राजा ठाकुर सहित विभिन्न संस्थाओं से जुड़े गणमान्य व्यक्ति, बहुजन विकास आघाड़ी के नगरसेवक, नगरसेविका, पदाधिकारी, कार्यकर्ता और बहुसंख्या में स्थानीय जनता उपस्थित थी।

ज्ञात रहे की जनता की जरूरत को ध्यान में रखते हुए इस डायलासिस सेंटर में डायलासिस का चार्ज सिर्फ 50 रुपए रखा गया है, इसके पहले से ही विरार पश्चिम में संजीवनी हॉस्पिटल के पास इसी प्रकार ट्रस्ट द्वारा संचालित डायलिसिस सेंटर कार्य कर रहा है साथ ही साथ पूरे वसई विरार क्षेत्र में इसिप्रकार विभिन्न सामाजिक संस्थाओं की मदद से लोगो की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डायलासिस सेंटर प्रारंभ किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here