उपायुक्त ने किया पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, राजगीर का निरीक्षण दिये कई निर्देश

0
87
Spread the love

पीएम श्री जेएनवी में गणित, विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान पार्क होगा विकसित : उपायुक्त

 

राम विलास
राजगीर।नवोदय विद्यालय समिति, पटना संभाग के नये उपायुक्त नीलम पाणी द्वारा पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, राजगीर के निरीक्षण के दौरान संतोष व्यक्त किया गया है। लेकिन उनके द्वारा विद्यालय को और बेहतर बनाने के लिए अनेकों सुझाव व निर्देश भी दिये गये हैं। विद्यालय पहुंचने पर प्राचार्य अशुतोष कुमार द्वारा उपायुक्त को पुष्प गुच्छ देकर अभिनन्दन किया गया। पदभार ग्रहण करने के बाद यह उनका पहला निरीक्षण है।

उपायुक्त नीलम पाणी द्वारा विद्यालय के तमाम गतिविधियों बारीकी से निरीक्षण किया गया । प्रातः कालीन सभा में उनके द्वारा छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को संबोधित भी किया गया। उपायुक्त द्वारा लाइब्रेरी, स्मार्ट क्लास, फिजिक्स , केमिस्ट्री , बायोलॉजी, कंप्यूटर लैब, आईसीटी लैव, आर्ट लैव, बॉयज एंड गर्ल्स हॉस्टल्स, भोजशाला, डाइनिंग हॉल एवं उसके आसपास के क्षेत्रों के गतिविधियों का बारीकी से उनके द्वारा निरीक्षण किया गया।

शैक्षणिक गतिविधियों से भी वह रूबरू हुई। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त नीलम पाणी ने कहा कि पीएम श्री नवोदय विद्यालय, राजगीर एनवीएस की उम्मीदों के अनुरूप संचालित हो रहा है। यह प्रिंसिपल के नेतृत्व गुणवत्ता का उदाहरण है। स्कूल में योजनाबद्ध तरीके से हरियाली विकसित की है। डाइनिंग हॉल साफ-सुथरा है। स्वच्छता का ख्याल रखा गया है।

विद्यालय का लाइब्रेरी और लैब अच्छी तरह से व्यवस्थित है। उन्होंने बताया कि यहां के विद्यार्थियों को अनुशासित देखा गया। शिक्षकों और छात्रों, शिक्षकों और प्रधानाचार्य, छात्रों और प्रधानाचार्य के बीच भी अच्छा आईपीआर देखा गया। उन्होंने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि यहां सभी हितधारक टीम भावना के साथ अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं।

— एनवीएस के मानदंडों का हर हाल में करें अनुपालन

उपायुक्त नीलम पाणी द्वारा निरीक्षण के दौरान अनेकों निर्देश भी दिये गये हैं। उनमें विद्यालय की चारदीवारी में की जा रही विभिन्न गतिविधियों पर आधारित चित्रकारी को पूर्ण करने, शिक्षा मंत्रालय के निर्देशों के तहत स्कूल में राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम आयोजित करने का सुझाव शामिल है। विद्यालय में गणित, विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान पार्क विकसित करने का आदेश दिया गया है।

नई शिक्षा नीति 2020 के कार्यान्वयन के लिए इसे एक-एक करके विकसित करने और अतिथि कक्ष में अलग से रसोई की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। रसोई और उसके पीछे के क्षेत्र में व्याप्त गंदगी को तत्काल एनवीएन निधि से सफाई कराने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि एनवीएस के मानदंडों का हर हाल में अनुपालन करने का सुझाव दिया गया है।

उपायुक्त ने प्रत्येक कक्षा की पिछली दीवार पर सीखने के परिणामों का प्रदर्शन करने एक घास कटर मशीन और एक पेड़ शेपर खरीदने की आवश्यकता बताया है। एकेडमिक ब्लॉक के पास अविकसित क्षेत्रों को साफ सुथरा करने और व्यवस्थित वृक्षारोपण कराने का निर्देश दिया है। कार्यालय स्टाफ ओएस और यूडीसी की जिम्मेदारी तय कर शाला दर्पण, विद्यालय वेबसाइट और यूडीआईएसई प्लस का समय पर अद्यतनीकरण का सुझाव उपायुक्त द्वारा दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here