Dengue havoc in Bijnor : शिवसेना ने किया स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ प्रदर्शन, डीएम को ज्ञापन सौंपा 

0
210
Spread the love
बिजनौर। डेंगू बुखार को लेकर शिवसेना ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर डीएम को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर चौधरी वीर सिंह ने कहा कि पूरे जिले के अंदर रोज डेंगू से 40 से 50 मृत्यु हो रही है मगर स्वास्थ्य विभाग है 10 से कम पूरे जिले में डेंगू मरीज होने की पुष्टि कर रहे हैं, जो सरासर गलत है।
प्रत्येक अस्पताल में 20 से 30 मरीज डेंगू के रोज भर्ती हो रहे हैं उनमें कुछ की मृत्यु हो रही यदि किसी को उसकी सही पुष्टि करनी है तो गंगा बैराज पर जाकर देखे कितनी चिता बुखार से मरे मरीजों की है। पूरे जिले के अंदर हाहाकार मचा हुआ है और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी बिल्कुल आंख मूंदे बैठे हैं जिले में कहीं दवाई का छिड़काव नहीं पहले गांव गांव घर घर में छिड़काव किया जाता था । स्वास्थ्य विभाग सिर्फ झूठे आंकड़े पेश करके शासन को दे रहे हैं शिव सैनिकों ने कहा की यदि स्वास्थ्य विभाग इस तरफ ध्यान नहीं देगा तो शिव सैनिक सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here