मगही को आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग

0
46
Spread the love

राम विलास

राजगीर। विश्व मगही परिषद्, नई दिल्ली के तत्वावधान में अन्तरराष्ट्रीय मगही चौपाल का ११० वाँ सम्मेलन दिनांक ०७ जुलाई २०२४ को रविवार के दिन सायंकाल साढ़े चार बजे से सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस सम्मेलन का मुख्य विषय “अध्यक्ष के चुनाव और बतकही” था। कार्यक्रम का मंच संचालन, तकनीकी सहयोग और आगत अतिथियों का स्वागत अंतरराष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर डॉ. नगेन्द्र नारायण ने किया।

इस अन्तरराष्ट्रीय मगही चौपाल का संचालन प्रोटेम अध्यक्ष और मगही साहित्यकार, डॉ. शिवेंद्र नारायण सिंह के देखरेख में हुआ। इस अवसर पर विश्व मगही परिषद्, नई दिल्ली के अध्यक्ष पद का चुनाव भी सम्पन्न हुआ जिसमे शेखपुरा निवासी हिंदी और मगही के साहित्यकार श्री लालमणि विक्रांत जी को सर्वसम्मति से निर्वाचित हुए।

सम्मेलन के मुख्य वक्ता श्री नरेन्द्र प्रसाद सिंह, जो नवादा जिला के निवासी और जाने-माने हिंदी और मगही साहित्यकार हैं, ने अपने वक्तव्य से सभी को प्रभावित किया और उन्होंने विश्व मगही परिषद् के पुरे विश्व में फ़ैलाने का सुझाव दिया । कार्यक्रम में देश-विदेश से तीन दर्जन से अधिक कार्यकारणी सदस्य और मगही प्रेमी सम्मिलित हुए।

अंतरराष्ट्रीय मगही चौपाल-११० में निम्नलिखित सदस्य उपस्थित थे: श्री नरेन्द्र प्रसाद सिंह (नवादा), डॉ. दिलीप कुमार (नई दिल्ली), श्री राजकुमार कवि (भागलपुर), डॉ. सुनैना कुमारी (जहानाबाद), श्रीमती ऋतुराज (पटना), श्रीमती ऋचा पासवान (पटना), डॉ. शोभा कुमारी (जमुई), श्री लालमणि विक्रांत (शेखपुरा), , डॉ. दिलीप कुमार (अछुआ), श्रीमती शकुंतला मिश्रा (पटना), श्री संतोष कुमार (दुबई), डॉ. विजय सन्देश (हज़ारीबाग), , श्री संजीव कुमार मुकेश (नई दिल्ली), डॉ. आनंद वर्द्धन (नई दिल्ली), डॉ. शिवेंद्र नारायण सिंह (नालंदा), श्री अनिल कुमार (अमेरिका), श्रीमती धर्मशीला देवी उर्फ मगही दीदी,, , श्री जयनाथ कवि (गया), श्री उपेंद्र प्रेमी (शेखपुरा), श्री विनय विकल (जहानाबाद), श्री अरुण कुमार गौतम (पटना), पूनम कुमारी (गया), श्रीमती वीणा मिश्रा (नवादा), श्री हिमांशु शेखर (गया), कमलेश कुमार शर्मा (जहानाबाद) और अंतरराष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर डॉ. नगेन्द्र नारायण के साथ-साथ विश्व के कोने-कोने से मगही प्रेमियों का जुटान हुआ और उपस्थित मगही प्रेमियों ने इस पुनीत कार्य में सहयोग करने के अपने अपने विचार रखे ।

प्रोफेसर डॉ. नागेंद्र नारायण ने बताया कि इस सम्मेलन में सबसे पहले प्रोटेम अध्यक्ष के देखरेख में विश्व मगही परिषद् नई दिल्ली के कार्यकारिणी सदस्यों के द्वारा अध्यक्ष पद का चुनाव संपन्न हुआ जिसमे शेखपुरा निवासी हिंदी और मगही के साहित्यकार श्री लालमणि विक्रांत जी को सर्वसम्मति से निर्वाचित हुए।। इसके बाद विश्व मगही परिषद् के नए कार्यक्रम “बतकही” का आयोजन हुआ और उपस्थित मगही प्रेमियों ने इस पुनीत कार्य में सहयोग करने के अपने अपने विचार रखे ।, जिसमें कार्यकारिणी सदस्यों के द्वारा आपस में चर्चा की गई कि आने वाले समय में विश्व मगही परिषद संविधान के अनुसार जितने भी रिक्त पद हैं, उन्हें जल्द से जल्द जुलाई महीने में भरा जाएगा। इन रिक्त पदों पर मगही प्रेमियों और मगही साहित्यकारों की नियुक्ति की जाएगी ताकि विश्व मगही परिषद् द्वारा संचालित मुहिम को और तेज किया जा सके और मगही को आठवीं अनुसूची में सम्मिलित करने का सपना साकार हो सके।

प्रोफेसर डॉ. नागेंद्र नारायण ने बताया कि विश्व मगही परिषद्, नई दिल्ली के द्वारा अनोखी पहल के तहत , मगही लऽ समर्पित जिला-अरवल (बिहार) के कला व् संस्कृति पदाधिकरी कवयित्री-सह-लोकगायिका डॉ.सुनैना कुमारी जी के मगही के भगीरथ ‘ डॉ.भरत सिंह स्मृति सम्मान ‘ से सम्मानित किया गया I

विश्व मगही परिषद् के तत्वावधान में आयोजित अन्तरराष्ट्रीय मगही चौपाल का ११० वाँ सम्मेलन सम्पन्न
शेखपुरा निवासी हिंदी और मगही के साहित्यकार श्री लालमणि विक्रांत जी , सर्वसम्मति से विश्व मगही परिषद्, नई दिल्ली के अध्यक्ष पद निर्वाचित हुए।
मगही लऽ समर्पित जिला-अरवल (बिहार) के कला व् संस्कृति पदाधिकरी कवयित्री-सह-लोकगायिका डॉ.सुनैना कुमारी जी को मगही के भगीरथ ‘ डॉ.भरत सिंह स्मृति सम्मान ‘ से सम्मानित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here