राज्यसभा में उठी धर्मांतरण को रोकने के लिए कड़े कानून की मांग

0
225
Spread the love

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश से बीजेपी सांसद हरनाथ सिंह यादव ने मंगलवार को राज्यसभा में अवैध धर्मांतरण का मुद्दा उठाया और देश में दलितों और आदिवासियों के धर्मांतरण को रोकने के लिए कड़े कानून की मांग की। यह आरोप लगाते हुए कि गरीबों को धर्मांतरण का लालच दिया जाता है, उन्होंने कहा कि हरियाणा के नूंह जिले में हिंदुओं का जबरन धर्म परिवर्तन किया जा रहा है।

यह मुद्दा कर्नाटक में एक केंद्र स्तर पर पहुंच गया है जहां सरकार ने इस विधानसभा सत्र में धर्मांतरण विरोधी कानून लाने का फैसला किया है। प्रावधान के अनुसार धर्म परिवर्तन की भी पंजीकरण प्रक्रिया होगी।

राज्य में प्रस्तावित कानून के अनुसार धर्म परिवर्तन विवाह की तरह ही पंजीकृत होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here