ताजपुर/समस्तीपुर। ताजपुर प्रखंड, जो कल-कारखानों से वंचित है, की आर्थिक जीवनरेखा ताजपुर बाजार ही है। यह मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, पूसा, मोरवा, सरायरंजन और पटोरी जैसे क्षेत्रों के लिए प्रमुख व्यापारिक केंद्र है, जिससे यहां प्रतिदिन भारी भीड़ रहती है।
जाम की गंभीर समस्या:
ताजपुर-बख्तियारपुर फोर लेन सड़क और “भारत माला” सिक्स लेन सड़क निर्माण में लगे सैकड़ों हाईवा, बड़े ट्रक और ट्रैक्टर ताजपुर-पूसा रोड से गुजरते हैं। साथ ही, समस्तीपुर शहर में नो-इंट्री नियम के कारण भारी वाहनों को कर्पूरी ग्राम रैक पॉइंट से मोतीपुर जर्जर बाईपास से होकर गुजरना पड़ता है, जिससे पूरे ताजपुर बाजार में अत्यधिक जाम की स्थिति बनी रहती है।
जाम के कारण लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है।बच्चे समय पर स्कूल नहीं पहुंच पा रहे हैं। ट्रकों और हाईवा से उड़ने वाली धूल और बालू राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन गई है।
बाईपास निर्माण की मांग:
इस समस्या से राहत दिलाने के लिए भाकपा (माले) प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह, जिला कमिटी सदस्य आसिफ होदा और आरवाईए प्रखंड उपाध्यक्ष मो. एजाज ने समस्तीपुर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अनुमंडलाधिकारी, ताजपुर बीडीओ, सीओ, कार्यपालक पदाधिकारी और थानाध्यक्ष को आवेदन देकर निम्नलिखित विभिन्न मांगें की हैं।
क्या मिलेगा समाधान?
यदि प्रशासन इस मांग पर ध्यान देता है और नई बाईपास सड़क का निर्माण करता है, तो ताजपुर बाजार में ट्रैफिक की समस्या काफी हद तक दूर हो सकती है। साथ ही, राहगीरों, दुकानदारों और स्थानीय निवासियों को राहत मिलेगी।